newsव्यापार

Mahindra की ये 3 नई SUVs भारतीय बाजार में मचाएंगी धमाल, जानिए कब हो रही हैं लॉन्च

5-Door Thar महिंद्री का बहुप्रतीक्षित कार मॉडल है। इसे मौजूदा तीन-दरवाजों वाले मॉडल की तुलना में बड़ा साइज दिया जाएगा। इसके अलावा पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार भी बड़े ट्रंक स्पेस के साथ अधिक व्यावहारिक होने वाली है। वहीं Bolero Neo Plus में मौजूदा बोलेरो नियो के समान फ्रंट एंड डिजाइन दिए जाने की संभावना है। इसे सात और नौ सीटों सहित कई सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *