पनवाड़ी में निकली भव्य कलश यात्रा हजारों महिलाएं सर पर कलश रखकर हुई शामिल
पनवाड़ी में निकली भव्य कलश यात्रा हजारों महिलाएं सर पर कलश रखकर हुई शामिल
आपको बता दें की पनवाड़ी में बड़ी माता मंदिर में 1 तारीख से श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होना है जिसमें संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कभी शुभारंभ होना है जो सात दिवसीय होगी जिसके कार्यक्रम के शुभारंभ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लेकर कलश यात्रा को बड़ी माता प्रांगण से पाठक पूरा होते हुए तबेला से बड़े मंदिर पठानपुरा होते हुए मेन बाजार में घुसते हुए वापस बड़ी माता प्रांगण में पहुंचे और कल से कथा का आयोजन किया जाएगा जो सात दिवसीय होगा जिसमें कथावाचक पंडित पूज्य साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी जी तथा यज्ञ आचार्य पंडित डॉक्टर रघुवर प्रसाद त्रिपाठी तथा आयोजक श्री प्रकाश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है