प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने NEET-UG परीक्षारद्द करने की मांग
केन्द्र सरकार तुरंत प्रभाव से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भंग करे। – देवेन्द्र यादव
युवाओं की आवाज बनकर शांतिपूर्ण तरीके से हम एक मजबूत लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब इसको अंजाम नही दे देते। – देवेन्द्र यादव
नई दिल्ली, 21 जून, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET-UG परीक्षा में हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ 24 लाख छात्रों के हित में परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग को लेकर आज भाजपा मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर विषय पर मन की बात कहने वाले हमारे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा NEET-UG परीक्षा के पेपर लीक पर छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ एक शब्द नही बोलना चिंताजनक है। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि युवाओं की आवाज बनकर हम एक मजबूत लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके लड़ने आए है और जब तक इसको अंजाम नही दे देते चैन से नही बैठेंगे। जिसका मौजूद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता यहां से संकल्प लेकर जाए कि हम युवाओं को न्याय दिलाने की लड़ाई को जारी रखेंगे।
हजारों प्रदर्शनकारी प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यालय की ओर अपनी बात कहने आगे बड़ रहे थे, परंतु पुलिस बल ने उन्हें आगे नही जाने दिया और प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हे समयपुर बादली पुलिस स्टेशन ले गई जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया। भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर पे टोपी, हाथों कांग्रेस का झंड़ा और नारे लिखी तख्तियां ली थी जो ‘‘24 लाख छात्रों को न्याय दो – न्याय दो’’, ‘‘भाजपा हाय-हाय’’, ‘‘नीट परीक्षा का पेपर लीक, मोदी कहते सब कुछ ठीक’’, ‘‘24 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, ध्रतराष्ट्र बनी मोदी सरकार’’ आदि नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने किया।
प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सर्वश्री मंगत राम सिंघल, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. योगानंद शास्त्री, हारून यूसुफ, प्रो. किरण वालिया, पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, श्री भीष्म शर्मा, श्री जयकिशन, श्री हरि शंकर गुप्ता, श्री वीर सिंह धींगान, श्री हसन अहमद, चौ. मतीन अहमद, श्री शीश पाल, श्री विजय लोचव, श्रीमती अलका लांबा, श्री मालाराम गंगवाल, श्री अमरीश गौतम, श्री शादी राम, श्री सुमेश शौकीन, श्री आसिफ मोहम्मद खान, श्रीमती दर्शना रामकुमार, श्री कुंवर करण सिंह, जिला अध्यक्ष श्री मनोज यादव, श्री विष्णु अग्रवाल, चौ. ज़ुबैर अहमद, श्री आदेश भारद्वाज, श्री. सतबीर शर्मा, एडवोकेट। दिनेश कुमार, श्री राजेश चौहान, श्री वीरेंद्र कसाना, श्री धर्मपाल चंदेला और श्री मिर्जा जावेद, श्री इंद्रजीत सिंह दिल्ली सेवादल के मुख्य संगठक श्री सुनील कुमार, सोशल मीडिया विभाग चेयरमैन श्री राहुल शर्मा, नगर निगम पार्षद हाजी जरीफ, हाजी समीर मंसूरी, वरिष्ठ नेता श्री जगजीवन शर्मा, श्री. जग प्रवेश कुमार, श्री तरूण कुमार, श्री अशोक जैन, डॉ. नरेश कुमार, मो. उस्मान, श्रीमती. प्रेरणा सिंह, श्री जतिन शर्मा, श्री सिद्धार्थ राव, श्री रमेश सब्बरवाल, कैप्टन खविंदर सिंह, रॉकी तुषीड़ सहित युवा कांग्रेस, एनसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, सेल एवं विभाग के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल थे।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से देशवासी भाजपा की भ्रष्ट मोदी सरकार को झेल रहे है और 2014 से हुई परीक्षाओं में अधिकतर में पेपर लीक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, आज युवा भाजपा की दोहरी नीति का शिकार हो रहा है। एक तरफ सरकार रोजगार खत्म कर रही है दूसरी तरफ परीक्षाओं के पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकार में धंसता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी अपने दायित्व को निभाते हुए गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ आवाज उठाकर पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे प्रिय नेता जन नायक श्री राहुल गांधी भ्रष्ट मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं, महिलाओं, मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पिछले 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे है और हमने अपने घोषणा पत्र न्याय पत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की गारंटी भी दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेते तब संघर्ष करेगा जब तक इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ नही फैंकेगा। हमें अगले पांच वर्षों तक चैन से नही बैठना है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जिसने व्यापम घोटाले को अंजाम दिया जिसमें 40-50 लोगों की जान भी गई थी, उसकी जांच अभी तक किसी अंजाम तक नही पहुॅची है। उन्होंने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को अपनी प्रयोगशाला बताती है और अब पूरे देश के राज्यों को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि जब UGC-NET, NEET परीक्षा का पेपर लीक का भ्रष्टाचार सामने आ गया है, आरोपी सामने है, बयान कबूल लिए गए है, तब केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान परीक्षा रद्द करने का फैसला लेने की जगह खाना पूर्ति करने की कोशिश कर रहे है, जो युवा परीक्षार्थियों के साथ बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि कहा कि जब पेपर लीक को लेकर UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है तब केन्द्र सरकार छात्रों के हित में NEET की परीक्षा को रद्द करने में देरी क्यों कर रही है। हमारी मांग है कि 24 लाख छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए NEET-UG की परीक्षा तुरंत रद्द होनी चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि शिक्षा मंत्री नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को तुरंत प्रभाव से भंग करे।