Tiranga Bike Rally: तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष का एक भी सांसद नहीं, भाजपाइयों में जबरदस्त जोश।
आज सासंदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली है. इस रैली को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लालकिले से विजय चौक तक हर घर तिरंगा बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया। संस्कृति मंत्रालय ने इस रैली को आयोजित किया है और इसमें वरिष्ठ नेताओं के अलावा सैकड़ों लोग भी शामिल हुए. वहीं स्मृती ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते हुए सबसे आगे देखि गई इसके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी दिखीं।
इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि लालकिले से तिरंगा यात्रा निकाला जा रही है. हम संसद सदस्य हैं. आम जनता हमको देख रही है, हमें उदाहरण देना है उनके सामने. देश की एकता के लिए, महान लोगों ने जो देश के लिए जो त्याग किया उनको याद रखना है।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आजादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।
इस सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि रैली में विपक्ष के एक भी सांसद ने भाग नहीं लिया.