newsदेशविदेश

आज सुबह की सभी ताजा खबरें l Today Headline l MORNING News l Mobile news 24

आज सुबह की सभी ताजा खबरें l Today Headline l MORNING News l Mobile news 24

पाकिस्तान में महंगाई से परेशान लोगों को आज एक बार पैट्रोल की कीमतें बढने से महंगाई का झटका लग सकता है दरअसल खबर है की पेट्राेलियम उत्पादों की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती है। बता दें की पेट्रोल की मौजूदा एक्स-डिपो कीमत 272 रुपये प्रति लीटर है, जो कि 286.77 रुपये प्रति लीटर हो सकती है

कांग्रेस नेता और वायनाड से पूर्व संसद राहुल गांधी आज कोलार में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें की राहुल उसी जगह पर रैली करने वाले है, जहां उन्होंने मोदी उपनाम पर टिप्पणी की थी.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने कसा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सिकंजा आज पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें की इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री केंद्र की विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति परखेंगे।और ग्रमीणों से केंद्र की योजनाओं पर फीडबैक भी लेंगे

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Goa के दौरे पर रहेंगे जहा वे दक्षिण गोवा के पोंडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

अल्मोड़ा: में आज से आयोजित होगी संघ लोक सेवा आयोग की NDA, CDS परीक्षाएं, जहा परीक्षा केंद्रों के आस-पास लागू रहेगी धारा 144

बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल आनंद मोहन की जेल से रिहाई का अब रास्ता साफ हो गया है. बिहार सरकार ने परिहार कानून में संसोधन किया है. आनंद मोहन को इसका लाभ मिलेगा. बता दें की आनंद मोहन अभी पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. क्यूंकि उनके विधायक बेटे चेतन आंनद का उपनयन आज है और सगाई 24 अप्रैल को है. जबकि शादी तीन मई को देहरादून में होने वाली है.

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 19 अप्रैल तक क्रोएशिया और स्लोवेनिया की यात्रा पर रहेंगी  जहा वे इन दोनों देशों के साथ भारत के संबंधों को गति प्रदान करने पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि क्रोएशिया में विदेश राज्य मंत्री लेखी वहां के राजनीतिक मामलों, विदेश मंत्रालय एवं यूरोपीय मामलों के मंत्री के साथ चर्चा करेंगी।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बार फिर तीन तलाक का मामला समाने आया है।घटना अमरोहा जिले के जोया कस्बे का है जहा दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में पति ने मायके में जाकर उसे तीन तलाक दे दिया। इस मामले में विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के सवाल से सवाल पर किनारा कर गए बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार, बोले- सही समय पर अरविंद खुद CBI के समन का उत्तर देंगे

आप नेता और राज्यसभा संसद राघव चड्ढा ने की BJP की कंस से तुलना, बोले- अरविंद केजरीवाल के हाथों होगा वध

पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा अमृतपाल का मुख्य सहयोगी जोगा सिंह, यूपी में अंडरग्रांउड होने में की थी मदद

Dehradun में ठगों ने दिया 12 करोड़ की ठगी को अंजाम, प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर बेच दी जमीन

Jharkhand: बोकारो में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, जांच के लिए पहुंची FSL और तकनीकी सेल

धर्मांतरण करने वालों को आरक्षण न दिए जाने की मांग को लेकर ’: छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज ने बुलाई महारैली, कहा – अपनी संस्कृति छोड़ने वालों को बाहर किया जाए

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि बीजेपी और संघ जो प्रचार करती है कि देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वो सरासर झूठ,गलत और अप्रमाणित है. उनके इस बयान के बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है.

Himachal दिवस पर सुक्खू सरकार की बडी घोषणा: स्पीति की महिलाओं को मिलेगा 1,500 रुपए का मासिक भत्ता

J&K के लोगो को मौसम विभाग ने  किया अलर्ट, आज से जताई राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

बांग्ला नव वर्ष के मौके पर खुला राजभवन, आम जनता भी देख सकेंगे यहां की नायाब चीजें

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनावी हलफनामा गड़बड़ी मामले में आज अदालत में पेश हुए। फडणवीस ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। और किसी भी गलत काम से किया इनकार

गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में 6 और सूरत में 76 सहित 214 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी

भरतपुर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह; कहा दो तिहाई बहुमत से भाजपा की बनेगी सरकार ‘राजस्थान में सचिन पायलट का नहीं आएगा नंबर’, उधर  डैमेज कंट्रोल में जुटे सीएम अशोक गहलोत, विधायकों को एकजुट करने का निकाला नया फॉर्मूला

महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 15.04.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के  पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड़ प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा गठित की गयी अपराध निरीक्षक श्री लाखन सिंह व आबकारी निरीक्षक अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रअन्तर्गत मुढारी कबूतरा डेरा पर दबिश दी गयी जिसमें शराब बनाने के उपकरण तथा 03 शराब भट्टी, 300 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद की गयी, इस दौरान मौके पर करीब 4000 लीटर लहन नष्ट किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *