Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsदेशमनोरजनविदेश

Mukhya Samachar, 18 June, आज की ताज़ा खबरे, Aaj ka News, Aaj Ka Samachar, india ka news, MobileNews24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के  पावागढ़ और वडोदरा का दौरा करेंगे जहाँ विभन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही श्री कालिका माता के पुनर्विकसित मंदिर का दर्शन करेंगे।  वही आज उनकी माँ का जन्मदिन है इस अवसर पर वो अपनी माँ से भी मिलेंगे

मप्र में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव के लिए आज  नामांकन दाखिल करने का अंतिम तिथि है वहीँ पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा

बिहार डी एलएड के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथी है इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बेबसाइट secondary.biharbiardonline.com के माध्यम से  आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं

हिमाचलप्रदेश के हमीरपुर में आज  प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बहुउद्देश्यीय वर्करों की काउंसलिंग होगी इसमें भरी संख्या में वर्कर भाग लेंगे

गर्मी की छुट्टियों के बाद  देशभर के केंद्रीय विद्यालय आज से खुल रहे हैं  , जहाँ स्टूडेंट्स को कोविड गाइडलाइन  का पालन करना अनिवार्य होगा

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी और दोपहर 12  बजे तक फैसला आएगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
बतादें की अग्निपथ के विरोध में सबसे ज्यादा हंगामा बिहार और बंगाल में हुआ है जहाँ कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने  उत्तर प्रदेश सरकार और उसके अधिकारियों को उन याचिकाओं पर कल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जिनमें आरोप लगाया गया है कि पिछले सप्ताह राज्य में हुई हिंसा के आरोपियों के घरों को अवैध रूप से गिराया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी।  परिषद की यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की दरों को सुसंगत करने संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा होगी।

अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  नाराज छात्रों को आश्वासन देते  हुए कहा है कि यह योजना आपके जीवन को नया आयाम प्रदान करने के साथ ही आपके भविष्य को स्वर्णिम आधार प्रदान करेगी

बिहार के दरभंगा में अग्निपथ का विरोध कर रहे पत्थरबाजी के बीच फंसी स्कूल बस, रोते-बिलखते बच्चों का वीडियो वायरल हुआ

पंजाब विधानसभा का सेशन 24 से 30 जून तक होगा जहाँ 27 जून को मान सरकार पहला बजट पेश करेगी

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना की  आड़ में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए एलान किया था कि  नुपुर की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

उत्तराखंड के  हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की एसआईटी से जांच कराई जाएगी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सदन में एसआईटी जांच का एलान किया।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें व उनके परिजनों से कथित रूप से जुड़ीं फर्जी खनन कंपनियों   खदानों के आवंटन से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया

अग्निपथ’ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 4 साल बाद जब 22-23 साल का लड़का वापस अपने घर लौटेगा और बेरोजगार होगा तो क्या होगा?  इस प्रकार आप उन्हें आधा अधूरा छोड़ देंगे तो वे गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं क्योंकि तबतक उन्हें बंदूक चलाना आ गया होगा

बंगाल में गुजरात-यूपी माडल अपनाएगी भाजपा, बड़े बदलाव लाने की तैयारी मे जुटी प्रदेश बीजेपी।

महारष्ट्र में  हिंगोली के एक किसान ने एक हेलीकॉप्टर खरीदकर उसे किराये पर देने के लिए बैंक से 6 करोड़ का  के लिए आवेदन किया है और कहा है कि अनियमित बारिश और सूखे से उसे पिछले कुछ वर्षों में कुछ लाभ  नहीं हुआ है

पीएम मोदी के  गुजरात दौरे से पहले गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड  की राडार पर चार ऐसे संदिग्ध आए हैं, जो आंतकी संगठन आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे। हिरासत में लिए गए इन 4 संदिग्धों में वडोदरा का डॉ. शादाब पानवाला का नाम भी शामिल है। शादाब का नाम 2008 के बम धमाकों में भी आया था।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले- मेरे विरोध का बदला भाई से ले रहे है ?:  – मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं, कल के लोग क्या डराएंगे-मुझे

चन्दन कुमार पश्चिम चम्पारण, के  बेतिया में भी अग्निपथ योजना के विरोध में  अभ्यर्थियों ने स्टेशन चौक को जाम कर प्रर्दशन शुरू कर दिया। जहाँ से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रर्दशन करते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ लगा दी। और स्टेशन के अंदर दुकानों को लूटने लगे

दिलीप भाजपा के पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ से लाया गया सुल्तानपुर सिविल लाइन स्थित आवास। जहाँ श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता। वही सूर्यभान सिंह के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया

प्रवीण महोबा के कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव  रोड पर अन्ना पशु बैठे होने के चलते बस ने गाय बचाने के चक्कर में बाइक को रौंद डाला जिसमे मौके पर ही एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन फानन में पीसीआर 112 ने हॉस्पिटल पहुंचाया

टमाटर खाने के साथ ही इसका जूस भी पीना शुरू कर दें, ये कई रोगों से बचाने के साथ ही आपकी त्वचा और बालों को भी हेल्दी बनाए रखेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *