newsदेशविदेश

Top News: Cyclone Biporjoy को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, तमिलनाडु में DMK पर बरसे अमित शाह; टॉप खबरें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले कुछ घंटों में और तेज होने वाला है।

वहीं इसकी स्थिति पर समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता की। इधर सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों की प्रशासन के साथ बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। फोटो- जागरण।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले कुछ घंटों में और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इससे उन राज्यों को राहत मिल सकती है जो इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। आने वाले कुछ घंटों में बिपरजॉय गंभीर तूफान में बदलने वाला है और गुजरात तट से टकराने वाला है।

इधर, सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों की प्रशासन के साथ बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब किसानों ने कुरुक्षेत्र में जीटी रोड को जाम कर दिया है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. Cyclone Biporjoy को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले कुछ घंटों में और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इससे उन राज्यों को राहत मिल सकती है जो इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। आने वाले कुछ घंटों में बिपरजॉय गंभीर तूफान में बदलने वाला है और गुजरात तट से टकराने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि ‘बिपरजॉय’ चक्रवात “अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल गया है और 15 जून की दोपहर के आसपास यह सौराष्ट्र-कच्छ तथा इससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. कुरुक्षेत्र में किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ NH किया जाम

सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों की प्रशासन के साथ बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब किसानों ने कुरुक्षेत्र में जीटी रोड को जाम कर दिया है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम हाइवे को ब्लॉक नहीं कर रहे हैं, हम तो केवल यहां बैठे हैं। हाइवे जाम करना कोई सही बात नहीं है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए ये भी कहा कि भूत और लड़ाई का कुछ नहीं पता कब और कहां मिल जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. एमएस धोनी की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट 15 जून को करेगी सुनवाई

भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में अपराधिक अवमानना याचिका दाखिल की है। उल्लेखनीय है कि 2013 के IPL मैच में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले की जांच अधिकारी संपत कुमार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने धोनी के खिलाफ टिप्पणी की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. तमिलनाडु में डीएमके पर जमकर बरसे अमित शाह

तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ाया है, लेकिन इन दोनों दलों ने तमिलनाडु के विकास को रोकने का काम किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे। उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक होगी। पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों ने ऐतिहासिक भाषण देने के लिए निमंत्रण दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *