पुल प्रह्लादपुल थाना इलाके में काया माया के पास बुलेट पर सवार दो बदमाश
पुल प्रह्लादपुल थाना इलाके में काया माया के पास बुलेट पर सवार दो बदमाशों ने बाइक से जा रहे दो लड़कों को बिना बातके रोककर पहले मारा पीटा फिर खुद पुल प्रह्लादपुल थाने ले जाने की धमकी देकर थाने के गेट तक तो गए लेकिन थाने के अंदर जाने की बजाय थाने के गेट से ही पीड़ित की बाइक लूटकर भाग गए. वारदात 9 अगस्त रात दस बजे की है. बदमाश सीसीटीवी मे कैद हो गए है इसके वाबजूद आरोपियों के खिलाफ पुल प्रह्लादपुल पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया है.