UP Weather Today: रात में ठंडक और सुबह पड़ने लगा कोहरा; बारिश की नहीं है संभावना; ऐसा है यूपी का मौसम
UP Weather Update उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर के महीने में दिन में लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है और आने वाले दो दिनों तक यहां का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं है। दिन में मौसम साफ रहेगा और इसके साथ ही गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। वहीं रात में मौसम ठंडा होगा।
उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर के महीने में दिन में लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है और आने वाले दो दिनों तक यहां का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं है। दिन में मौसम साफ रहेगा और इसके साथ ही गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। वहीं रात में मौसम ठंडा होगा।
नहीं है बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही 14 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं, किसी भी हिस्से में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी कोई संभावना नहीं जताई गई है।
आज खिली रहेगी तेज धूप
मौसम एवं पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. आरके आनंद के अनुसार शुक्रवार को जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप के साथ बादल साफ रहेगा। मौसम साफ रहने के साथ ही दिन में लोगों को गर्मी का एहसास होगा।