4 लाख गावों में “भगवान राम” की प्रतिमा लगाएगा विश्व हिंदू परिषद
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हो चुका है और देश में इसको लेकर खुशी का माहौल है. इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद ने एक बड़े कार्यक्रम का ऐलान किया है जिसके तहत VHP देश के गावों में भगवान श्री राम की प्रतिमा लगाएगा. जानकारी के मुताबिक VHP देश के 4 लाख गांवो में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करेगी औऱ एक ही मॉडल पर गांवों में ‘राम मंदिर’ बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक वीएचपी का 4 लाख गांव और 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने का अभियान बनाया है.
ये भी पढ़े : केंद्र की राज्यों को सलाह, फल – सब्जी विक्रेताओं और फेरीवालों का कराए कोविड-19 टेस्ट
साथ ही उधर देश में , हर घर से राम मंदिर निर्माण के लिए 11-11 रुपये का चंदा इकट्ठा किया जाएगा. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस अभियान के लिए VHP इस साल दिसंबर के महीने में बैठक करेगी जहां इस बैठक में इस अभियान पर मुहर लग सकती है. गौरतलब है कि वीएचपी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए काफी सक्रिय रही है. अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य अब शुरू हो चुका है जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है.