I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों का वितरण कब होगा? मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्टीकरण दिया; ये विधानसभा चुनाव भविष्यवाणी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों कांग्रेस के रवैये को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे को हम 5 राज्यों के चुनाव होने के बाद देखेंगे।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर दिया बयान।
- खरगे का दावा- पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार
I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर बोले खरगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों कांग्रेस के रवैये को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे को हम 5 राज्यों के चुनाव होने के बाद देखेंगे।
खरगे का दावा- पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें अपना काम सही तरह से कर रही हैं और वहां की जनता सरकार के काम से संतुष्ट है।
खरगे ने एएनआई को बताया कि पांचों राज्यों में चुनाव को लेकर कांग्रेस की अच्छी तैयारी चल रही है। हमें विश्वास है कि सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता के अंदर शिवराज सरकार के खिलाफ गुस्सा है। बीजेपी ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
केंद्र सरकार पर लगाया खरगे ने आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जो भी वादे जनता से किए हैं। उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया है। बेरोजगारी हो या फिर किसानों की आय दोगुनी करना हो। खरगे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार कर्नाटक की उपेक्षा कर रही है। कर्नाटक को कोई केंद्रीय परियोजना नहीं दी जा रही है।
पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होना है। मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।