newspoliticspoliticsराज्य

‘जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वो मुसलमानों को..’, ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल के जरिए विपक्ष को घेरा

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के को दो रुख हैं। फर्क यह है कि एक अपनी गुंडागर्दी खुल कर दिखाते हैं और एक मुस्कुराकर हमारे पीठ पर खंजर भोंकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वो मुसलमानों को गुलाम समझते हैं। आप राजस्थान जाकर देख लीजिए।

 इस साल के नवंबर महीने में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तेलंगाना में एआईएमआईएम पार्टी ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी को ना तो भाजपा पसंद है और ना ही विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. रास आई है।

ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

महिला आरक्षण बिल पर असहमति जाहिर करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी लगातार भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज दे दिया।

वहीं, अब ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के को दो रुख हैं। फर्क यह है कि एक अपनी गुंडागर्दी खुल कर दिखाते हैं और एक मुस्कुराकर हमारे पीठ पर खंजर भोंकते हैं।

महिला आरक्षण बिल पर ओवैसी ने क्या कहा?

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वो मुसलमानों को गुलाम समझते हैं। आप राजस्थान जाकर देख लीजिए।

ओवैसी ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि मेरी मांग है कि सरकार ओबीसी और मुस्लिम समुदाय की औरतों को भी आरक्षण दें। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भाजपा का साथ दिया है।

बीजेपी नफरत फैला रही है तो कांग्रेस की वजह से: ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि आज अगर बीजेपी नफरत फैला रही है तो इनकी (कांग्रेस) की वजह से। अगर ये सही होते तो कहां बीजेपी आती। पिछले लोकसभा चुनाव में 125 सीटों पर दोनों पार्टियों का मुकाबला हुआ और सिर्फ 16 सीटों पर ही कांग्रेस की जीत हुई। ओवैसी ने इससे पहले कहा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है।

असदुद्दीन ओवैसी की बातें अप्रासंगिक:कांग्रेस

एक तरफ जहां ओवैसी भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की मानें तो वो भाजपा की बी टीम है। सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,”असदुद्दीन ओवैसी अप्रासंगिक हैं और यह संयोग है कि जब भी बीजेपी को जरूरत होती है, असदुद्दीन ओवैसी वो सारे बयान दे देते हैं, जिससे बीजेपी को मदद मिलती है।”

उन्होंने आगे कहा,”भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी दोस्त नहीं हैं, बल्कि वे जुड़वां हैं… वे (भाजपा) जो भी सोचते हैं, वह (असदुद्दीन ओवैसी) कहते हैं।’

इस साल के अंतिम महीने में 119 सीटों पर तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *