newsखेल

WI vs IND 2nd Test: सीरीज सील करने उतरेगी Team India, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई यानी गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट में बेमिसाल रहा था। रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू जमकर चला था और टीम इंडिया तीन दिन में ही सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में सफल रही थी। ऐसे में रोहित की सेना दूसरे टेस्ट मैच में भी उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।

बेहतरीन फॉर्म में बैटिंग ऑर्डर

भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी, तो टेस्ट डेब्यू में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 171 रन की यादगार पारी निकली थी। वहीं, विराट कोहली ने भी 76 रन का योगदान दिया था। हालांकि, शुभमन गिल से भी टीम इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे।

अश्विन-जडेजा का चला था जादू

पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का जादू खूब चला था। अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे और कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला था। वहीं, जड्डू ने भी अपनी घूमती गेंदों से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम किया था।

वेस्टइंडीज को खोजना होगा अश्विन का तोड़

वेस्टइंडीज की टीम को अगर पोर्ट ऑफ स्पेन में सीरीज बचानी है, तो टीम को रविचंद्रन अश्विन का तोड़ खोजना होगा। पहले टेस्ट में कैरेबियाई बल्लेबाज अश्विन की धुन पर नाचते हुए नजर आए थे और स्पिन ना खेल पाने की कमजोरी खुलकर सामने आई थी। ऐसे में टीम दूसरे मैच में अपने बैटर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

WI vs IND संभावित Playing 11

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराजवेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: क्रेग ब्रेथवेट, जर्मेन ब्लैकवुड, तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, एलिक अतांजे, जोशुआ डि सिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, केविन सिन्कलेयर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *