कल युगी कंस मामा ने जमीन के चंद टुकड़ों के लालच में भांजे को लाठी-डंडों से पीटा
जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रेमपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव दिनोरा के रहने वाले मुरारी लाल पुत्र सुम्मेरी अपने सालों के कहने पर आधी संपत्ति बेचकर 2 महीने से अपने ससुराल रह रहे थे इसी बीच उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई आज उनकी अष्टटी होनी थी मुरारीलाल के दो बेटे महिपाल प्रेमपालअरष्ष्टीमें शामिल होने पहुंचे उनके साले रामसेवक चुन्नी कुमारपाल पुत्र मोहनलाल गांव बिजुआ नगला जमीन बेचने का दबाव बनाने लगे इसको लेकर दोनों बेटों को नागवार गुजरा गुस्साए कंस मामा उन्हें दोनों भांजे को पकड़कर लाठी-डंडों से पीटने लगे गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़ाया और जान से मारने की धमकी देने लगे किसी तरह मामा ओके चुंगल से छूट कर कोतवाली गुन्नौर पहुंचे पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाने लगे पुलिस ने तुरंत दोनों का मेडिकल कराया और मुकदमा पंजीकृत करा कर 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया
संभल से संवाददाता सीताराम कुशवाहा