देश

इंटर की परीक्षा में कोरोना की गाइडलाइन का रखा जाएगा ख्याल

  • मास्क पहनकर आएंगे छात्र, स्कूल में रहेगा सैनिटाइजर
  • एक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे

बांका, 30 जनवरी
इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा में छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और परीक्षा के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. जिले के 36 केंद्रों पर 22, 171 छात्र-छात्रा इस बार परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने बताया कि सभी केंद्रों पर साफ-सफाई का पूरा इंतजाम किया गया है. केंद्र पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने को कहा गया है. साफ शब्दों में केंद्र के अधीक्षकों से कहा गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

मास्क पहनकर आएंगे छात्र, स्कूल में रहेगा सैनिटाइजर:
देवेंद्र झा ने बताया कि मास्क छात्र पहनकर आएंगे और केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. छात्र जैसे केंद्र पर पहुंचेंगे, उसे सैनिटाइज कराया जाएगा. वहीं छात्रों को मास्क घर से ही पहन कर जाना होगा. इसकी सूचना दे दी गई है. स्कूल में पहले ही मास्क बांटे जा चुके हैं.

एक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे:
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए एक बेंच पर दो छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन हो, इसे लेकर जिस केंद्र पर जितनी क्षमता है उतने छात्रों का ही सेंटर दिया गया है. इसे लेकर स्कूलों से पहले क्षमता की जानकारी मंगा ली गई थी. अगर कहीं पर भवन है और बेंच- डेस्क नहीं तो वहां बेंच-डेस्क भी उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में इस बार चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन जगहों पर और केंद्रों के मुकाबले थोड़ी बेहतर व्यवस्था रहेगी. यहां भी सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. साथ ही कोरोना ना को लेकर सभी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इन केंद्रों को सजाया भी जाएगा, ताकि छात्रों को परीक्षा का दबाव महसूस नहीं हो सके.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *