देश

कोरोना का टीका आज अधिकारियों की निगरानी में पहुंचेगा केंद्रों पर

जिला स्वास्थ्य समिति ने टीका पहुंचाने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग की

तैयारी पूरी आज से 10 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका

भागलपुर, 14 जनवरी

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है. कल से 10 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसे लेकर बुधवार की देर रात पटना से टीका भागलपुर पहुंच गया है. यहां पर भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, लखीसराय और जमुई का भी टीका आया था, जिसे गुरुवार को उन जिलों में भेज दिया गया. अब शुक्रवार को जिले के सभी 10 बूथों पर कोरोना का टीका भेजा जाएगा. टीका अधिकारियों की निगरानी में जाएगा. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने प्रशासन से मजिस्ट्रेट की मांग की है.

आज मिल जाएगा मैसेज किस स्वास्थ्य कर्मी को कहां लगेगा टीका: जिस स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगना है उन्हें शुक्रवार तक मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि उन्हें किस सेंटर पर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद संबंधित स्वास्थ्यकर्मी उस केंद्र पर पहुंचेंगे. जहां की पूरी प्रक्रिया के बाद उन्हें टीका दिया जाएगा. टीका पड़ने के बाद उन्हें अगली बार किस तारीख में आना है यह भी बता दिया जाएगा.

जिले में 10 जगहों पर दिया जाएगा टीका: जिले में टीकाकरण को लेकर 10 बूथ बनाया गया है. इसमें मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल, जगदीशपुर, नारायणपुर और सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नाथनगर और सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल और रक्षिता नर्सिंग होम और मंगलम अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा.
कुछ इस तरह से होगा टीकाकरण: कोरोना का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचेंगे. कतार में लगते ही वहां पर तैनात सिपाही उन्हें सैनिटाइज करेंगे. इसके बाद एक पर्ची दी जाएगी. पर्ची लेकर स्वास्थ्यकर्मी वेटिंग हॉल में जाकर बैठ जाएंगे. नंबर आते ही वह दूसरे टीकाकरण कक्ष में चले जाएंगे. जहां टीका लगने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी को मिली पर्ची पर टीका लगने का समय एएनएम दर्ज करेंगी. इसके बाद वह व्यक्ति सीधे तीसरे कक्ष यानी कन्वेंशन रूम जाकर आराम करने लगेंगे. आधा घंटा बीतने के बाद स्वास्थ्यकर्मी पर्ची के साथ बाहर निकलेंगे. वहां पर मौजूद सिपाही पर्ची के ऊपर समय लिखेंगे. इसके बाद व्यक्ति को अगले बार पड़ने वाले टीका की तारीख बता दी जाएगी. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *