news

कोरोना टीकाकरण के दौरान विदेश जाने वाले लोग विशेष परिस्थिति में 28 दिनों के बाद ले सकेंगे कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक

  • नए दिशा- निर्देश के कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लोग अब 12 से 16 सप्ताह के बाद ही ले सकते हैं वैक्सीन की दूसरी खुराक
  • इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी, पटना एम्स और आइजीआइएमएस के निदेशक ,सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक/उपाधीक्षक/ प्राचार्य के साथ ही सभी जिलों के सिविल सर्जन को जारी की चिट्ठी

लखीसराय, 19 जून 2021:

कोरोना टीकाकरण के दौरान शिक्षा, रोजगार या टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने विदेश जाने वाले लोग अब विशेष परिस्थिति में कम से कम 28 दिनों के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक ले सकते हैं। मालूम हो कि अभी भारत सरकार के नए दिशा- निर्देश के अनुसार कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले सभी लोग 12 से 16 सप्ताह के बाद ही कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक ले सकते हैं । बावजूद इसके भारत सरकार जारी नए आदेश के अनुसार विशेष परिस्थिति में 31 अगस्त तक शिक्षा अध्ययन करने जाने वाले विद्यार्थी, रोजगार प्राप्त करने जाने वाले युवा और टोकियो ओलंपिक में हिस्सा लेने विदेश जाने वाले खिलाड़ी एवम सहयोगी को विशेष परिस्थिति में कम से कम 28 दिनों के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा सकती है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी, पटना एम्स और आइजीआइएमएस के निदेशक , सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक/उपाधीक्षक/ प्राचार्य के साथ ही सभी जिलों के सिविल सर्जन को चिट्ठी जारी की है।

जिले के सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया, जिले में कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार विगत 16 जनवरी से विभिन्न चरणों में कोरोना टीका करण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दो प्रकार की वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। अब भारत सरकार के नए निर्देश के अनुसार कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 31 अगस्त तक दूसरे देश में अध्ययन करने जा रहे विद्यार्थी, रोजगार प्राप्त करने जा रहे युवा और टोकियो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलीट, स्पोर्ट्स पर्सन एवं सहयोगी कर्मी को कम से कम 28 दिनों के बाद को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा सकती है। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और मेरे द्वारा विदेश जाने वाले सभी लाभार्थी के दस्तावेज की जांच करने के बाद सही पाए जाने के बाद ही टीकाकरण के लिए अनुमति दिया जाना है।

उन्होंने बताया कि विदेश जाने वाले लाभार्थियो के दस्तावेजों की ऐसे होगी जांच इस प्रकार से किया जाना है –

  • लाभार्थी द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला खुराक लेने के बाद कम से कम 28 दिनों का अवधि पूरा कर लिया गया हो।
  • विदेश जाने वाले सभी लोगों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हो।
  • विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जाने वाले विद्यार्थी के पास एडमिशन ऑफर का दस्तावेज या विदेशी शिक्षण संस्थान का कॉल लेटर हो ।
  • यदि विद्यार्थी पहले से विदेश से शिक्षा ग्रहण कर रहा है एवं वापस पुनः विदेश पढ़ाई पूरा करने के लिए जा रहा हो।
  • यदि लाभार्थी रोजगार के लिए जा रहा हो तो नॉकरी के लिए इंटरव्यू कॉल या कंपनी द्वारा दिया गया लेटर हो।
  • टोकियो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे लाभार्थी के पास नॉमिनेशन लेटर हो। इन्ही सभी दस्तावेजों के जांच के बाद विदेश जाने वाले लाभार्थियो को विशेष ब्यवस्था के तहत 28 दिनों के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा सकती है। इसके लिए को-वीन पोर्टल पर आवश्यक संसोधन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *