देश

कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में आई गति,बढ़ी रफ्तार

  • खगड़िया सदर अस्पताल में 80 तो सदर पीएचसी में 70 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका
  • 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले बुज़ुर्ग , स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को दिया गया टीका

खगड़िया-

जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सजग एवं कटिबद्ध है। वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव आवश्यक कदम उठा रहा है । ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा किया जा सके। इसी कड़ी में गुरुवार को सदर अस्पताल में 80 एवं सदर पीएचसी में 70 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया। सभी लोग टीका लेने के बाद काफी उत्साहित दिखे एवं सबने कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, बारी आने पर टीका जरूर लें। क्योंकि, कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने एवं खुद के साथ पूरे परिवार व समाजहित में सबसे बेहतर और आसान उपाय टीकाकरण ही है।

  • लोगों में वैक्सीन के प्रति दिख रहा है उत्साह :-
    खगड़िया सदर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि वैक्सीन के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आमलोगों में भी काफी उत्साह दिखा रहा है। आमलोगों के रूप में अभी 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। सभी बुज़ुर्ग उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन ले रहे हैं। जो खुद के साथ-साथ परिवार व समाजहित में शुभ संकेत है। वहीं, उन्होंने अन्य से भी अपील करते हुए कहा कि बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं। क्योंकि, इससे वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति तो सुरक्षित होंगे साथ-साथ उनके परिवार एवं समाज भी सुरक्षित होंगे।
  • खगड़िया सदर अस्पताल में 80 तो सदर पीएचसी में 70 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका :-
    , खगड़िया सदर अस्पताल में कुल 80 लोगों को कोविड-19 का टीका पड़ा। जिसमें 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले 26 बुजुर्गों को पहला डोज, 38 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज, 04 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला डोज एवं 12 फ्रंटलाइन वर्करों को पहला डोज दिया गया। वहीं, सदर पीएचसी में 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले 15 बुजुर्गों को पहला डोज एवं 54 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा व 01 को पहला डोज दिया गया।
  • वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक :-
    , वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। दरअसल, आमलोगों को रूप में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। जिसके कारण वैक्सीनेशन की जानकारी ऐसे बुजुर्गों तक पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि वैक्सीन की सही जानकारी लोगों तक पहुँच सके और लोग ससमय अपना वैक्सीनेशन करा सकें।
  • वैक्सीन लेने के बाद सामान्य परेशानी होने पर घबराएं नहीं :-
    वैक्सीन लेने के बाद थोड़ा बहुत सामान्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि, हल्का बुखार, वैक्सीन लेने वाले बाँह में सूजन, दर्द समेत अन्य सामान्य परेशानी हो सकती है। किन्तु, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह सामान्य परेशानी है। जो किसी भी वैक्सीन हो सकती है। यह परेशानी अन्य वैक्सीन लेने के बाद जिस तरह एक-दो दिन में स्वतः दूर हो जाती थी। उसी तरह कोविड-19 की वैक्सीन की भी सामान्य परेशानी स्वतः दूर हो जाएगी।
  • इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
  • मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
  • साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
  • यात्रा के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें और निश्चित रूप से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • गर्म व ताजा खाना का सेवन करें, बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *