गाँधी ने आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत पर एक्सपर्ट टॉक में मुख्य वक्ता के रूप में युवा को प्रशिक्षित किया
हाल ही में इंस्टीट्यूशन्स इन्नोवेशन काउंसिल एवं श्री रामकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सयुक्त तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत -सशक्त भारत मेक इन इंडिया अवधारणा को बेहतर क्रियान्वयन के लिए एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स सेट फ़ॉर इंडिया पर्सपेक्टिव वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक अभिनन्दन सरकार ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल टॉक सीरीज का उद्देश्य वर्तमान में शैक्षिणिक संस्थानों से भारी संख्या में पास आउट हो रहे प्रोफेशनल क्वालिफाइड युवाओ में कोर्स स्टडी के दौरान प्रारम्भिक अवस्था में ही उद्यमिता के क्षेत्र में आधारभूत आवश्यक स्किल्स सेट का प्रशिक्षण देना ,इसके अंतर्गत युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे एक धरातल स्तर पर मैनेजमेंट ,डेवलपमेंट सॉशेल नवोन्मेष के अनुभवी एन.पी. गांधी को काउंसिल की इस एक्सपर्ट टॉक में आमंत्रित किया गया था ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों जिसमे इंजीनियरिंग ,साइंस मैनेजमेंट,कम्प्यूटर साइंस एवं कई विभिन्न क्षेत्रों से आये थे उन्हें आधारभूत स्तर पर एक एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट हेतु आवश्यक स्किल सेट्स के लिए तैयार किया गया ।प्रतिभागियों में स्टूडेंट्स के अलावा विभिन्न फैकल्टीज डिपार्टमेंट से शिक्षक गण एवं अन्य प्रोफेशनल्स भी मौजूद रहे। सेशन पूर्णतः स्ट्रेस मैनेजमेंट,डिसीजन मेकिंग ,बिजनेस प्लान स्ट्रक्चर डिजाइन ,थिंकिंग,बिजेनस आइडिया क्रिएशन ,सॉशेल प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स बेस्ड इंनिवेटिव बिजनेस कंपेटिटिवनेस आदि विभिन्न आवश्यक स्किल सेट को इंडिया एवं वर्ल्ड के टॉप एंटरप्रेन्योरशिप के बिजेनस एट्रीब्यूट ,एथिक्स वैल्यूज,फक्शनल सिस्टम आदि के लाइव सेशन स्टोरीटेलिंग अप्रोच के माध्यम से सिखाया गया। अभिनन्दन सरकार ने उनके बेहतर व्यक्तव्य एवं युवा उत्साह एवं युवा सशक्तिकरण के लिए गाँधी को उनके इंस्टिट्यूशनल काउंसिल में की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर कमिटी में लेने का भी प्रस्ताव रखा। गांधी ने अभिनन्दन सरकार में समक्ष सेंटर फॉर एक्सीलेंस,स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर हेतु नवोन्मेष आदि हेतु भी टाक के दौरान अवगत कराया ताकि अधिकाधिक युवा इंस्टीट्यूशन का नाम देश भर में विख्यात कर सके ,साथ ही गाँधी ने स्टार्टअप हेतु स्किलिंग प्रशिक्षण हेतु युवाओ हेतु निःशुल्क रूप से डिजिटल प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि फीस के अभाव में कोई युवा अछूता न रहे उद्यमिता के क्षेत्र में अपने आइडियाज को बिजेनस प्लान में बदलने के लिए।अंत मे कार्यक्रम समन्वयक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।