देश

दूसरे चरण के टीकाकरण महाअभियान में 4466 फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जा रही है कोरोना की वैक्सीन

  • 6 फरवरी से लगातार जिले के कुल 11 सत्र स्थल पर फ्रंट वर्करों को लगाई जा रही है वैक्सीन
  • फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 3258 पुलिस विभाग से, 970 नगर निगम से, 135 राजस्व विभाग से और 103 पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को लगाई जा रही है वैक्सीन

मुंगेर, 11 फरवरी| दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत छह फरवरी से जिले के कुल 11 सत्र स्थल (सेशन साइट) पर फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले के कुल 11 सत्र स्थल सदर अस्पताल मुंगेर, जीएनएम स्कूल मुंगेर, सदर पीएचसी मुंगेर, बरियारपुर पीएचसी, जमालपुर पीएचसी, धरहरा पीएचसी, हवेली खड़गपुर पीएचसी, टेटिया बम्बर पीएचसी, तारापुर अनुमंडल अस्पताल, असरगंज पीएचसी और संग्रामपुर पीएचसी हैं| इन सत्र स्थलों पर फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।

मुंगेर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि 5 फरवरी को पहले चरण में स्वास्थ्यय कर्मी और आईसीडीएस कर्मी के टीकाकरण के बाद 6 फरवरी से जिले में फ्रंट लाइन वर्करों के लिए कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 7008 स्वास्थ्य य कर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 5629 को कोरोना की कि वैक्सीन लगाई गई। इसमें से कुछ लोगों के नाम हटा दिए जाने डिडक्शन के बाद लक्ष्य 6371 ही बचा था| जिसमें से 5629 को वैक्सीन लगाकर जिले में 80.32 प्रतिशत टारगेट प्रतिशत के विरुरूद्ध कुल 88.35 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ। उंन्होने बताया कि पहले चरण में रेलवे के 214 लोगों को वैक्सीन लगाने के विरुद्ध कुल 180 लोगों को वैक्सीन लगाकर कुल 84.11 प्रतिशत रेल के कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।

दूसरे चरण में कुल 4466 फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई जानी है वैक्सीन :
उन्होंने उंन्होने बताया कि 6 फरवरी से जिले के कुल 4466 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना की कि वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें पुलिस विभाग से 3258, नगर निगम से 970, राजस्व विभाग से 135 और पंचायती राज विभाग से 103 अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के 3258 अधिकारी और कर्मचारियों में से बिहार पुलिस के 3173, गृह रक्षा वाहिनी के 07 और जेल के 78 लोग शामिल हैं है। उंन्होने बताया कि दूसरे चरण में 10 फरवरी की शाम तक कुल 4466 फ्रंट लाइन वर्कर में से 1534 फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन हो चुका है। अभी तक के प्राप्त निर्देश के अनुसार कल यानी 12 फरवरी दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का अंतिम दिन हैं, लेकिन सम्भव है कि इस तिथि में विस्तार हो जाय । अभी भी बहुत सारे फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होना बाकी बांकी है।

जिले में मौजूद है कुल 781 वाइल ईल कोविड वैक्सीन :
उंन्होने उन्होंने बताया कि 10 फरवरी की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 781 वाइल वाईल वैक्सीन मौजूद है। जिसमें से सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में 480 वाइल वाईल और जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 301 वाइल वाईल कोविड वैक्सीन मौजूद है।

जिले के सभी 11 सत्र स्थल (सेशन साइट) पर गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए कुल 922 लोगों का नाम रजिस्टर्ड :
जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में कार्यरत कार्ररत कर्मी मुन्ना जी ने बताया कि गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए कुल 922 लाभर्थियों का नाम रजिस्टर्ड किया गया है। जिसमें से सदर अस्पताल सेशन साइट पर 199, जमालपुर पीएचसी पर 200, मुंगेर सदर पीएचसी पर 195, जीएनएम स्कूल सेशन साइट पर 54, धरहरा पीएचसी 50, संग्रामपुर पीएचसी 59, हवेली खड़गपुर पीएचसी 72, तारापुर अनुमंडल अस्पताल 27, बरियारपुर पीएचसी 12, टेटिया बम्बर 1 लाभार्थी का नाम रजिस्टर्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *