newsदेशराज्य

नीतीश कुमार का चुनावी संबोधन टेकारी विधानसभा

2020 का जो चुनाव है उसे एक चुनौती के रूप में लेना है, एक ओर वो हैं जो दुर्गंध फैला कर जनता को बहकाना चाहते हैं, और दूसरी ओर अपने विकास कार्यों के बल पर हम सभी चुनाव लड़ रहे हैं। लोग नौकरी देंगे? अपहरण उद्योग चालू करेंगे जो 2005 से पहले चलता था।आपको पता है पहले इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था, लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो। हमने
नीतीश कुमार के हीं मुख्यमंत्री के रूप में आगे देखलअ चाही और आप सबन पर भरोसा हको तोहनी जरूर नीतीश जी के मुख्यमंत्री बनैबा।  जीतन राम मांझी

टेकारी से हमारा बहुत पुराना और व्यक्तिगत सम्बन्ध है। इस बात को याद रखियेगा सब साथ मिलकर काम करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा विकास होगा। समाज के सभी तबकों से प्रार्थना है। जात पात से उपर उठकर अपने प्रत्याशी अनिल जी को जितवाएँगे। जो बात हम कहना चाहते थे वो सांसद सुशील भाई ने कह दिया कि भारी मतों से, रिकॉर्ड वोटों से अनिल बाबू को विजयी बनाइये। यही तो कर रहे हैं हम लोग एक साथ मिलकर; बिहार के विकास के लिए कार्य। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *