न्यू हॉराइज़न स्कूल में मनाया गया तीन दिवसीय ‘16वाँ एन.एच.एस. मौलाना आज़ाद शैक्षणिक महोत्सव-2021’
नई दिल्ली-
न्यू हॉराइज़न स्कूल द्वारा तीन दिवसीय ‘सौलहवाँ एन.एच.एस. मौलाना आज़ाद शैक्षणिक महोत्सव-2021’ दिनांक 23,24,25 नवंबर को धूमधाम से मनाया। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन ऑनलाइन किया गया। सभी विषयों की प्रतियोगिता में इस वर्ष देष-विदेष के 38 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र रहा। इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए. अन्नामलाई, डायरेक्ट राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, नई दिल्ली रहे। उनके द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए तीन दिवसीय शैक्षणिक महोत्सव-2021 का षुभारंभ किया गया। उपरांत विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया। इसके उपरांत हिंदी के साथ-साथ अन्य विषयों की अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न विषयों (हिंदी, इंग्लिष, उर्दू, गणित, विज्ञान, सोषल स्टडीज़, स्पोर्ट्स, आर्टस, म्यूज़िक, कोमर्स आदि) की प्रतियोगिताओं में दिल्ली एन.सी.आर., बनारस, मुज्ज़फर नगर, लखनउ उत्तर-प्रदेष, के साथ-साथ साउदी अरब के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णय के लिए राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय से श्री अंसार अली (संग्रहाध्क्ष) व डॉ. कृष्णकांत (बिरला विद्या निकेतन) दिल्ली विष्वविद्यालय से प्रोफेसर आदि को आमंत्रित किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कृत सभी प्रतिभागियों को नगद राषि व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया गए।
सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन की बहुत प्रंषसा की। समापन समारोह में विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को प्रोत्साहित व प्रषंसा की गई कि ऑनलाइन होते हुए भी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह व लगन के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्या महोदया सुश्री सुलेखा मेहरा द्वारा सभी का धन्यवाद किया