राज्य

परिवार नियोजन को लेकर 17 को लगेगा मेला, निकलेगी रैली

 -17 जनवरी से शुरू हो रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा-तैयारी को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति में हुई बैठक

भागलपुर, 13 जनवरी

जिले में 17 जनवरी से परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू हो रहा है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति में गुरुवार को बैठक की गई। बैठक में एसीएमओ डॉ. अंजना, डीपीएम फैजान आलम अशर्फी, केयर इंडिया के डीटीओ फैसिलिटी डॉ. राजेश मिश्रा, आशा के जिला समन्वयक जफरूल इस्लाम और केयर इंडिया के एफपीसी आलोक कुमार व जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक का आय़ोजन ऑनलाइन किया गया, जिससे सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी, मैनेजर और सभी प्रखंडों की सीडीपीओ भी जुड़ीं। बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी को सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन को लेकर मेला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही रैली भी निकाली जाएगी। इसे लेकर सभी लोगों को तैयारी करने के लिए कहा गया।डीपीएम फैजान आलम अशर्फी ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा का आगाज 17 से हो रहा है। उसे लेकर क्या-क्या तैयारी करनी है, बैठक में इस पर चर्चा हुई। सभी प्रभारियों को दो दिनों के अंतर प्रखंड स्तर पर तैयारी बैठक करने के लिए कहा गया। साथ ही अभी चल रहे दंपति संपर्क सप्ताह अभियान को भी तेज करने के लिए कहा गया, ताकि पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।घर-घर जा रही आशा कार्यकर्ताः परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू होने से पहले अभी जिले दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को ढूंढ रही हैं। एक योग्य दंपति को ढूंढकर उसका नाम रजिस्टर में दर्ज करने पर आशा कार्यकर्ता को 300 रुपये मिलेगा। साथ ही अगर कोई दंपति ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाता है तो उसके लिए आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये अलग से दिया जाएगा। योग्य दंपति को मेला के दौरान परिवार नियोजन को लेकर उचित सलाह दी जाएगी। साथ ही काउंसिलिंग के जरिये उसे परिवार नियोजन के फायदे के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।15 से 19 तक चलेगा प्रचार रथः 15 से लेकर 19 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन को लेकर प्रचार रथ चलाया जाएगा। प्रचार रथ के जरिये लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जाएगा। पहला बच्चा 20 साल के बाद, दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल जरूरी और दो बच्चे हो जाने के बाद ऑपरेशन कराने के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। अंतरा, छाया, कंडोम के इस्तेमाल के बारे में भी लोगों को इस दौरान जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *