बरेली में एक युवती का सुरक्षा के लिए गुहार का वीडियो वाइरल
बरेली में एक युवती का सुरक्षा के लिए गुहार का वीडियो वाइरल हुआ जिसमें वह अपने परिजनों से अपनी जान का खतरा बता रही है मामला यह कि युवती बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की ने 20 फरवरी 20 को एक युवक के साथ मे आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था जो परिजनों की मर्जी के खिलाफ थाअब जब शादी की जानकारी युवती के परिवार वालो की हुई तो युवती के परिवार वाले उसके जान के दुश्मन बन गए है बीते चार पांच दिन पहले युवती ने बरेली एस एस पी के यहाँ तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की ।
युवती ने बताया कि उसके पास आर्य समाज मंदिर का सर्टिफिकेट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश भी है जिसमे युवक युवती को शाशन को सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है
इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हुआ तो एसएसपी ने घटना के वारे में जानकारी दी उनका कहना है इस मामले में थाना भोजीपुरा में एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज है हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया कि अगर लड़की नावालिग पाई जाए और जन्मतिथि के दस्तावेज फर्जी पाए जाए तो इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए जांच में उम्र के दस्तावेज फर्जी पाए गए है इसीलिए युवक बचने के लिए युवती से इस तरह से वीडियो वाइरल कर बचने की कोशिश कर रहा है पुलिस जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में कार्यवाही करेगी बही यह भी स्पष्ट कर दु कि यह वीडियो पुराना है और लड़की बरामद हो चुकी है और अपने मा वाप के पास है और 28-8-2020 को नाबालिग लड़की को पहले ही बरामद किया जा चुका है