राज्य

मनेर में प्रशासन की लापरवाही से मतदाताओं को परेशानी, तीन किलोमीटर दूर बना दिया मतदान केंद्र

• ग्रामीणों ने किया वोट वहिष्कार
• 1300 वोटर पर एक हीं वार्ड का गठन
• लोदीपुर और शेरभुक्का गांव में 1300 है मतदाता
पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने का दावा जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन एक जगह ऐसा भी है जहां पर प्रशासन की लापरवाही से मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पटना जिले के मनेर प्रखंड के सिंघाड़ा पंचायत में प्रशासन के द्वारा गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बना दिया गया है। यहां दो गांव लोदीपुर 700 और शेरभुक्का 600 यानि कुल 1300 वोटर है। इस दोनों गांव का वार्ड भी एक है। जो वार्ड नंबर 10 है। आज अंतिम चरण में इस पंचायत में मतदान हो रहा है और इस दोनों गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोदीपुर गांव के अधिकतर मतदाताओं का मतदान केंद्र शेरभुक्का गांव में बना दिया गया है। वहीं शेरभुक्का गांव के मतदाताओं का केंद्र लोदीपुर में दिया गया है। जिससे मतदाताओं को तीन किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। इससे दोनों गांव के ग्रामीणों ने में काफी आक्रोश है। यहां के मतदाताओं ने वोट का वहिष्कार कर दिया है। मतदाताओं के वोट वहिष्कार से प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *