राज्य

रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी ने जरूरतमंदों को किया कंबल का वितरण

नईदिल्ली-
ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी
ने फतेहुलपुर कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। जिससे गरीबों को काफी राहत पहुंची है।
रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी ने ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जरूरतमंदों के बीच जाकर कंबल का वितरण किया। जिससे की प्रकृति के इस प्रकोप से वह बच सके। जिस प्रकार से तेजी ठंड बढ़ती जा रही है और ऐसे समय में रोजमर्रा के काम कर पेट भरने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में उन्हें गरम कपड़ों की आवश्यकता होती है जिसके मदद के लिए रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी लगातार आती रही है। इसी कड़ी में अभी कंबल का वितरण किया गया। और समाज के और लोगों को इस ओर प्रोत्साहित किया।


रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी के चेयरमैन गगन बत्रा ने कहा कि आज समाज में सबसे निचले तबके के बारे में सोचने का समय है जिस प्रकार से रोजगार की कमी हो जाती है और ऐसे समय में इनकी जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में सीएसआर फंड को बढ़ाने की जरूरत है।
रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी के हरिश अय्यर ने कहा कि संस्था इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्य करते हैं जिससे निचले तबके के लोगों को लाभ मिले। इस बार भी संस्थान की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया है जिसका सिलसिला अभी चलता रहेगा। कंबल के साथ अगर ऐसे लोगों को और भी जरूरत हुई तो उसे वे पूरा करेंगे।
रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी का सीएसआर फंड काफी है और इस दिशा में हम प्रत्येक वर्ष कार्य करते हैं जिसपर और भी संस्था को सीख लेनी चाहिए।
रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी के सदस्य शैलेंद्र मौर्या ने कहा कि आज देश में सीएसआर फंड पर सरकार ने कई निर्देश जारी किए हैं जो काफी उत्साहजनक है इस तरह के प्रावधान से निचले स्तर पर रह रहे लोगों को काफी लाभ पहुंचता है कह सकते हैं विकास का लाभ इन्हें भी मिलता है जिसके वे हकदार हैं।
इस मौके पर कुंडा के ग्राम प्रधान ड़ॉ अर्जून मौर्या ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों में हम सदा आगे रहे हैं और जहां तक हो सकेगा जरूरतमंदों को सहायता की जाती रहेगी। इसके लिए रिस्टोर होप रिस्टोर लाइफ फोर ह्यूमिनिटी से हमें लगातार सहायता मिलती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *