लातूर (महाराष्ट्र) में डा बाबा साहब अम्बेडकर की 70 फुट ऊंची प्रतिकृति ‘’स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’’ का अनावरण
लातूर: 13 अप्रैल,
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और राज्यमंत्री संजय बनसोडे की मौजूदगी में बुधवार को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती की पूर्वसंध्या पर लातूर (महाराष्ट्र) में स्टील से बनी 70 फुट ऊंची प्रतिकृति ‘’स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’’ का अनावरण हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री बनसोडे द्वारा डा. अम्बेडकर पर लिखित ‘’ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से सही अर्थों में लोकतान्त्रिक मूल्यों की नींव रखी थी। उनका मानना था कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में वहां के समाज का राष्ट्र के सम्बन्ध में सुख-दु:ख, यश-अपयश के प्रति विचार एक ही जैसा होना चाहिए। इसलिए हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र का रक्षक है।