आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के बीच गोल्डन ई. कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित किया जा रहा है आयुष्मान पखवाड़ा

  • आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान 17 फरवरी से 3 मार्च तक जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर निःशुल्क बनाया जाएगा गोल्डन ई. कार्ड
  • गोल्डन कार्ड बनवाने को ले लोगों को उत्प्रेरित करने को ले 15 फरवरी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जा रही सामुदायिक बैठक

बेगूसराय, 12 फरवरी-

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन ई. कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर जिले के सभी प्रखण्डों में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के लिए लाभर्थियों को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से पखवाड़ा शुरू होने से पहले 15 फरवरी को जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक बैठक आयोजित की गई है।
जिले के सभी 18 प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनया जाएगा-
जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार ने बताया कि 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिले के सभी 18 प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों की एक – एक सूची सभी पंचायतों में काम कर रही आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही सभी सेविका और सहायिका को उपलब्ध करा दी गई है। उंन्होने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति लाभुक परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पताल और कुछ सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है।

इस योजना के तहत कौन लोग हो सकते हैं लाभार्थी ?
योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत सन 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार एससी-एसटी परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की कि दीवारें कच्ची हों, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो वो सभी लोग एवं परिवार इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं। उन्होंने उंन्होने बताया कि अभी बेगूसराय जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध लाभर्थियों कि कुल संख्या 19 लाख 54 हजार 596 है। इसी तरह सूचीबद्ध परिवारों की कुल संख्या 3 लाख 8 हजार 863 है।

जिले के सभी सरकारी और 14 प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है इस योजना के तहत इलाज की सुविधा :
उन्होंने उंन्होने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सदर अस्पताल बेगूसराय सहित जिले के सभी रेफरल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जिले के सूचीबद्ध 14 निजी अस्पतालों में प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की कि सुविधा उपलब्ध है। उंन्होने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल के रूप में अद्वैता हॉस्पिटल, एलेक्सिया हॉस्पिटल, अमृत जीवन हॉस्पिटल, बीपी राय मेमोरियल हॉस्पिटल, बेगूसराय आरोग्य जीवन ममुल्टीस्पेसियलिटी हॉस्पिटल, विष्णुपुर ममुल्टीस्पेसियलिटी हॉस्पिटल, बोन एंड ज्वाइंट्स हॉस्पिटल, जीएचसीपीएल बेगूसराय हेल्थ केयर, जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल, कल्पना नर्सिंग होम, ऑर्थो केयर, रूप देव एण्ड डेंटल हॉस्पिटल, सरोजनी हेल्थ एंड रिसर्च हॉस्पिटल और शिवम नर्सिंग होम में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का प्रति वर्ष प्रति परिवार इलाज की कि सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: amount in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-content/plugins/addthis-follow/backend/AddThisFollowButtonsHeaderTool.php on line 82
%d bloggers like this: