राज्य

कड़ाके की ठंड में भी टीकाकरण में दिखा रहे उत्साह 

 -युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक टीका लेने के लिए आ रहे सामने-जिले में कोरोना उन्मूलन को लेकर टीकाकरण अभियान जारी 

बांका, 19 जनवरी

एक और कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है तो दूसरी ओर कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। ऐसे मौसम में लोग घरों से निकलने से परहेज करते हैं, लेकिन कोरोना का टीका लेकर लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वैसे तो हर उम्र के लोग टीका लेने के लिए सामने आ रहे हैं, लेकिन किशोर-किशोरियों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। जिले में कोरोना उन्मूलन को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। समुखिया स्कूल टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने आए सागर कुमार कहते हैं कि हमलोग जल्द टीका की दोनों डोज लेना चाहते हैं। अगर पहली डोज ही लेने में देरी कर देंगे तो दूसरी डोज लेने में भी देरी होगी। अब तो तीसरी डोज की भी बात हो रही है। इसलिए हमलोग जल्द से जल्द टीका लेना चाह रहे हैं।यशोदा कुमारी कहती है कि काफी प्रतिक्षा के बाद तो हमलोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है। अब टीका लेने में भी देरी की तो कोरोना से कैसे बच पाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर अभी चल रही है। ऐसे में हमलोग कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। जल्द से जल्द टीका की सभी डोज ले लूंगी। रामकृष्ण चौधरी कहते हैं कि हमलोगों के घरों में सभी लोगों ने टीका ले लिया था। हमलोग भी इंतजार कर रहे थे। अब हमलोगों के लिए टीका आ गया है तो भला इसे लेने में देरी कैसे कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति टीका नहीं लेता है तो उससे दूसरे लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए टीका लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। नीरज कुमार कहते हैं कि हमलोग तो टीका ले ही लिए, दूसरे लोगों को भी जल्द टीका लेने के लिए कहेंगे। सभी लोगों का टीका लेना जरूरी है।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी कहते हैं कि टीकाकरण की रफ्तार अच्छी है, लेकिन कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। जिनलोगों ने टीका लिया है, उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए। घर से बाहर जाते वक्त मास्क लगाना चाहिए। साथ ही लोगों को भीड़ से बचना चाहिए। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी लोगों को एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। बाहर से घर आने 20 सेकेंड तक हाथ की धुलाई अवश्य कराएं। साथ ही घर में अगर कोई लक्षण वाले लोग दिखाई पड़ते हैं तो तत्काल उसकी जांत कराएं। ऐसा करते रहने से कोरोना की चपेट में आने से बचे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *