राज्य

कोरोना का टीका लेने के बाद महिलाएं बोलीं … दूसरे को भी टीका लगवाने को कहूंगी

-जागरूकता बढ़ी तो बड़ी संख्या में महिलाएं आ रही हैं कोरोना टीका लेने के लिए
-स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी, टीका लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही

बांका-
जिले के टीकाकरण केंद्रों पर कुछ समय पहले तक महिलाओं की संख्या कम देखी जा रही थी| लेकिन पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में महिलाएं टीका लेने के लिए केंद्रों तक पहुंच रही हैं | अब इसे जागरूकता कार्यक्रम का असर कहें या फिर कोरोना का डर|, बड़ी संख्या में महिलाएं टीका लेने के लिए सामने आ रही हैं |
अब आस-पड़ोस और रिश्तेदार के लोगों को भी टीका लेने के लिए कहूंगी–
बांका सदर प्रखंड के गांधी चौक पर टीका लेने के लिए आई सुनीता देवी ने कहा कोरोना टीका के प्रति मन में जो डर था, वह अब खत्म हो गया है| यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है| इसलिए मैंने टीका ले लिया| अब आस-पड़ोस और रिश्तेदार के लोगों को भी टीका लेने के लिए कहूंगी| वही टीका लेने के बाद सुधा देवी ने कहा कि टीका लेने के बाद कुछ नहीं होता है| पहले डर लग रहा था कि पता नहीं क्या हो जाएगा, लेकिन टीका लिया कुछ नहीं हुआ| मैं दूसरे लोगों से भी कहना चाहूंगी कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है| आप भी लेने आइए और कोरोना से बचें |. टीका लगवाने के बाद राधा देवी ने कहा कि कोई भी नई चीज के बारे में थोड़ा सा डर तो लगता है, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाया तब हमें समझ में आ गया टीका लेना बहुत जरूरी है| अगर जरूरी नहीं होता तो यह लोग इतना मेहनत क्यों करते| इसलिए मैंने आकर टीका ले लिया| वहीं रीना देवी ने कहा कि हमलोग पूरी तरह से पड़ताल करके आए हैं. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है| इससे किसी तरह का कोई खतरा लोगों को नहीं है| इसलिए टीका लेने में ज्यादा देरी नहीं करें| कोरोना का मामला कम हो गया है| आप सभी लोग जब टीका ले लेंगे तो पूरा समाज कोरोना से मुक्त हो जाएगा|
घर की महिलाएं जागरूक हो जाएंगी तो सभी लोग जागरूक हो जाएंगे
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि महिलाओं की बढ़ती संख्या इस बात का परिचायक है कि कोरोना टीका के प्रति लोग जागरूक हुए हैं| घर की महिलाएं जागरूक हो जाएंगी तो सभी लोग जागरूक हो जाएंगे| इसलिए इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पर महिलाओं का आना बहुत ही सुखद संदेश- संकेत है|.

400 लोगों को लगा कोरोना का टीका:
उधर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत बुधवार को 400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया| सभी लोगों को टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया.| किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने पर सभी लोगों को घर जाने दिया गया| साथ में पहला डोज लेने वाले को समय पर आकर दूसरा डोज लेने के लिए भी कहा गया|

303 लोगों की हुई कोरोना जांच:
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 203 लोगों की एंटीजन कीट 1 से जांच हुई| साथ ही 100 लोगों के सैंपल rt-pcr मशीन से जांच के लिए लिए गए|. जांच में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला| फिर भी सभी लोगों को सतर्कता के साथ रहने के लिए कहा गया| घर से बाहर जाते वक्त मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखने के लिए कहा गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *