newsदेशराज्य

गंगा बंदी के विरोध में हरिद्वार के व्यापारी

हरिद्वार में आज रात से गंगानहर को बंद कर दिया जाएगा इस बार होने वाली वार्षिक गंगा बंदी होने से पहले ही व्यापारियों ने इसका विरोध किया है व्यापारियों का आरोप है कि एक तो पहले ही कोरोना काल के कारण उनका व्यापार ठप पड़ा है ऊपर से प्रशासन ने इस बार 10 दिन पहले ही वार्षिक गँगा बंदी कर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर दिया। धर्मनगरी हरिद्वार में साफ सफाई के लिए हर साल दशहरे से लेकर दीपावली तक गंग नहर को बंद कर दिया जाता है लेकिन इस बार कुम्भ मेले के निर्माण कार्यो के लिए 15 दिन पहले ही गंग नहर का पानी रोक दिया जाएगा गँगा बंदी की खबर से व्यापारियों के चेहरे मायूस है व्यापारियों का कहना है कि पहले ही कोरोना काल की वजह से हरिद्वार में कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है.

केंद्र सरकार द्वारा थोड़ी राहत देने के बाद हरिद्वार में व्यापार की गाड़ी पटरी पर लौटी थी लेकिन सरकार ने गंगनहर बंदी का फैसला लेकर उन्हें चिंता में डाल दिया हर की पौड़ी समेत तमाम घाटों पर पानी नही होने से यहाँ यात्री नही आएगा इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि यदि सरकार कुंभ मेले के निर्माण कार्य कराना ही चाहती है तो दीपावली के बाद भी गंग नहर को बंद किया जा सकता है या फिर जितना भी निर्माण कार्य है वो दीपावली से पहले पूरा कर लिया जाए ताकि यात्री हरिद्वार का रुख कर सके। गौरतलब है कि हरिद्वार की अर्थव्यवस्था गंगा और तीर्थ यात्रियों पर ही निर्भर है ऐसे में जब तीर्थयात्री ही हरिद्वार नहीं आएंगे तो इसका सीधा असर व्यापार पर ही पड़ेगा और इसी को देखते हुए गंग नहर बंदी के आदेश के बाद से ही व्यापारियों के माथे की शिकन बढ़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *