यास तूफान से पीड़ित परिवार को पहुंचायी मदद
खरीक, 2 जून
पिछले दिनों यास तूफान के कारण खरीक प्रखंड की खरीक बाजार पंचायत के वार्ड नंबर सात सुनीता देवी पति देवेंद्र रजक का घर गिर गया था। परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई थी। इस आपात स्थिति में केयर इंडिया की टीम ने परिवार की मदद की। मालूम हो कि केयर इंडिया स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है। अभी कोरोना काल में युद्धस्तर पर केयर इंडिया की टीम काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर केयर इंडिया के डीटीएल डॉ. निनकुश अग्रवाल, ज्ञानोदय प्रकाश, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रिन्स कुमार और विमल कुमार ने बुधवार को उनके घर पर जाकर राशन सामग्री दी। सहायता मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने केयर इंडिया की टीम के प्रति आभार जताया।