राज्य

सफलता : लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 80 % लोगों को लगाई जा चुकी दोनों डोज की वैक्सीन 

  – पीएचसी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ-साथ प्रखंडवासियों के सहयोग ने लाया रंग – सामुदायिक स्तर पर लोगों को सुरक्षित करने के लिए प्रयास जारी, नियमित तौर पर चल रहा वैक्सीनेशन अभियान  

लखीसराय, 06 जनवरी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए जिले में नियमित तौर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान अभियान चल रहा है । साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर जरूरी प्रयास जारी है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है । पूरे समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा है। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के 80 % लोगों को स्थानीय पीएचसी द्वारा अबतक दोनों डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह आंकड़ा प्रखंड के मतदाता सूची में दर्ज आबादी की संख्या के मुताबिक है। इसके अलावा जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर प्रयास जारी है । इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोगों को सुरक्षित करने के लिए अन्य जरूरी पहल भी जारी है।  – पीएचसी की पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी रहा सहयोग : सूर्यगढ़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र कुमार ने बताया, यह सफलता पीएचसी की पूरी टीम की कड़ी व दृढ़संकल्प मेहनत और स्थानीय लोगों का सकारात्मक सहयोग का परिणाम है। इस सफलता में जहाँ पीएचसी के सभी चिकित्सक, एएनएम, डेटा ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मुश्किल भरे दौर में भी अपनी जिम्मेदारी की डगर पर डिगे रहे हैं। वहीं, प्रखंड वासियों का भी सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है।  उन्होंने कहा, इसी मेहनत और सकारात्मक सहयोग की बदौलत जल्द ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। वहीं, उन्होंने वैक्सीन से वंचित प्रखंड वासियों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने और प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने की अपील की है।  – सभी पदाधिकारी और कर्मी खुद की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी पर डटे रहे : सूर्यगढ़ा पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया, कोविड वैक्सीनेशन अभियान के शुरुआती दौर से ही सभी पदाधिकारी और कर्मी खुद की सुरक्षा की परवाह किए बगैर सकारात्मक उम्मीद के साथ अपनी जिम्मेदारी पर डटे रहे। जिसका सकारात्मक परिणाम सामने है। इस दौरान पदाधिकारी से लेकर कर्मियों तक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। किन्तु, किसी पदाधिकारी और कर्मी ने कभी भी चुनौती की चिंता नहीं की। बल्कि, इसे बेहतर अवसर समझकर अपने कार्य पर डटे रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिला, जो सराहनीय है।  – शुरुआती दौर में कुछ परेशानियाँ हुई, पर समय के साथ बदले हालात : सूर्यगढ़ा पीएचसी अंतर्गत किरणपुर-पहाड़पुर क्षेत्र की आशा दयंती कुमारी ने बताया, जब जिले में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ था, तब लोगों को समझाने में निश्चित रूप से कुछ परेशानियाँ हुई। किन्तु, हमलोग पीएचसी प्रबंधन के सपोर्ट की बदौलत क्षेत्र में सकारात्मक उम्मीद के साथ डटे रहे। जिसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि समय के साथ हालात भी बदलते गए और लोग खुद इस घातक महामारी के खिलाफ आगे आकर सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीनेशन कराने के लिए शिविर स्थल तक पहुँचने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *