डॉ.कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए डॉ. एन. पी.गाँधी
आज हाल ही में इंटरनेशनल कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय कांफ्रेंस में पूरे राजस्थान कोटा शहर से एकमात्र डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने आमंत्रित टेक्निकल सेशन स्पीकर के रूप में भाग लिया । गाँधी ने कलाम लीडरशिप विलक्षण गुणों पर इंटरनेशनल वर्चुअल प्रेजेटेंशन दिया।
गाँधी को मोतिहारी बिहार के सुप्रसिद्ध ख्वाब फॉउंडेशन के ग्लोबल चेयरमेन मुन्ना कुमार द्वारा भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे. कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर अंतराष्ट्रीय कलाम यूथ लीडरशिप सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संचालन सिकन शेखर बाजपयी ने बताया कि भारत से कोटा राजस्थान से डॉ.नयन प्रकाश गाँधी का अंतिम चयन संस्था की अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ज्यूरी बोर्ड टीम मेंबर सदस्य ने किया। गाँधी को संस्था ग्लोबल चेयरमेन एवं फाउंडर अन्तराष्ट्रीय युवा प्रेरक मुन्ना कुमार द्वारा ट्राफी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । युवा गाँधी ने डॉ. एपीजे कलाम के नेतृत्व क्षमता पर अपना प्रस्तुतिकरण भी दिया । डॉ. नयन प्रकाश गाँधी गत एक दशक से कोटा का नाम कई देशों में नामांकित कर चुके है ,अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत रत्न डॉ.अब्दुल कलाम के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए देश हित एवं सामाजिक क्षेत्र के महत्वपुर्ण पहलू युवा सशक्तिकरण ,ग्रामीण विकास ,युवा स्टार्टअप्स,मैनेजमेंट रिसर्च आदि के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रोय सामाजिक संस्थाओं के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कई वर्षों से निःस्वार्थ भाव से वे सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है । गाँधी को पूर्व में भी अनेकानेक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय ,अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुका है । कलाम यूथ लीडरशिप अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में गाँधी ने टेक्निकल सेशन में अपना कलाम लीडरशिप मैनेजमेंट ट्रेट्स पर अपना इंटरनेशनल पेपर प्रजेंटेशन दिया । इंतिजा करीम ने आगे बताया की इस कांफ्रेंस समारोह एवं ख्वाब फॉउंडेशन के ग्लोबल चेयरमेन फाउंडर मुन्ना कुमार ,विशिष्ठ अतिथि अर्चना भट्टाचार्य एवं कई देशों के डेलीगेट्स की उपस्थिति में गांधी को कलाम यूथ लीडरशिप सम्मान से सम्मानित किया गया । पूरे भारत से राजस्थान राज्य से गाँधी का उनके कलाम लीडरशिप मैनेजमेंट पर कार्य के युवा सक्रियता को देखते हुए चयन किया गया। संस्था चेयरमेन मुन्ना कुमार ने बताया कि यह विश्व स्तरीय सम्मान समारोह इस बार कोरोनाकाल मे वर्चुअल माध्यम से सम्प्पन हुआ जिसमे नाइजीरिया ,भूटान मालदीव ,श्रीलंका ,बांग्लादेश ,मालदीव एवं अन्य कई विकासशील देशों के युवा डेलीगेट्स प्रतिनिधि इसमे आमंत्रित किये गए थे। इस दो दिवसीय 26 , 27 जुलाई क्रमशः सोमवार एवं मंगलवार को आयोजित अन्तराष्ट्रीय कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में गणमान्य आमंत्रित मुख्य ,विशिष्ठ अतिथियों ,स्पीकर्स में डॉ. वि पोनराज श्रीनिवासन ,आशुतोष कुमार ,डॉ. राम बुज ,डॉ अरुण तिवारी ,सौरभ कौशल ,डॉ शत्रुंजय शरन आदि मौजूद थे एवं कांफ्रेंस टेक्निकल सेशन के अतिथि विवेकानंद प्रसाद ,विपुल शरन ,फवाद गाजली , अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे ।