newsदेशव्यापार

बदलवाना है 2000 का Note तो पहले देख लें Bank Holiday की लिस्ट, जून से सितंबर तक 57 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday List June July August and September2023 आरबीआई की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट तैयार की जाती है। जून जुलाई अगस्त और सितंबर में कुल 57 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की बैंक की ओर से 2000 रुपये के नोटों को सर्रकुलेशन से बाहर करने के फैसला किया है। इस निर्णय के बाद केंद्रीय बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए आम जनता को 30 सितंबर का समय दिया गया है।

इस दौरान आप कभी बैंक जाकर 20,000 रुपये या अधिकतम 10 नोट बदल सकते हैं, लेकिन इस दौरान कई छुट्टियां भी पड़ रही हैं। ऐसे में आपको बैंक में नोट बदलवाने से पहले इनके बारे में जान लेना चाहिए।

जून में बैंकों की छुट्टियां

जून में रथ यात्रा और खर्ची पूजा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।

  • YMA दिवस/राजा संक्रांति -15 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
  • कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा- 20 जून को और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
  • खर्ची पूजा – 26 जून को अगरताला में बैंक बंद रहेंगे।
  • बकरीद ईद (ईद-उल-जुहा) – 28 जून को बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • बकरीद ईद (ईद-उल-अधा) – 29 जून को लगभग पूरे भारत में बैंक रहेंगे।
  • रेमना नी/ईद-उल-जुहा – 30 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई में बैंकों की छुट्टियां

जुलाई में गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, एमएचआईपी दिवस, केर पूजा, भानु जयंती, यू तिरोत सिंग डे, द्रुक्पा त्शे-जी, अशूरा और मुहर्रम (ताजिया) जैसे अहम त्योहार पड़ रहे हैं। जुलाई 2023 में रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर 15 छुट्टियां हैं।

  • गुरु हरगोबिंद जी की जयंती – 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • एमएचआईपी दिवस – 6 जुलाई को आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
  • केर पूजा – 11 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • भानु जयंती – 13 जुलाई को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • यू तिरोत सिंग डे – 17 जुलाई को शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • द्रुक्पा त्शे-जी – 21 जुलाई को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • अशूरा – 28 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • मुहर्रम- 29 जुलाई को लगभग पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *