राज्य

100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका : सदर अस्पताल मुंगेर सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों और टीकाकरण सत्र स्थल पर मनाया गया दिवाली महोत्सव

  • स्वास्थ्य केंद्र और टीकाकरण सत्र स्थल को आकर्षक रौशनी और गुब्बारों से सजाया गया
  • धरहरा सीएचसी पर आकर्षक रंगोली,सदर अस्पताल में आतिशबाजी

मुंगेर, 22 अक्टूबर-

गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बनारस के एक दिव्यांग को कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगने के साथ ही पूरा देश इस उपलब्धि पर जश्न में डूब गया। मुंगेर में भी गुरुवार की शाम सदर अस्पताल मुंगेर सहित अनुमंडल अस्पताल तारापुर, सीएचसी धरहरा, पीएचसी असरगंज, जमालपुर के साथ 9 टू 9 वैक्सीनेशन साइट पर रंगीन बल्ब, एलईडी लाइट, के साथ – साथ गुब्बारों से सजाया गया । इस अवसर पर एक और जहां धरहरा सीएचसी पर आकर्षक रंगोली बनाई गई वहीं सदर अस्पताल मुंगेर में आतिशबाजी कर दिवाली उत्सव मनाया गया । ये सभी आयोजन केयर इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने बताया कि आज बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। मुंगेर में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। जिला में जो लोग अभी तक कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ले पाए हैं उनकी पहचान के लिए ग्रामीण स्तर पर वोटर लिस्ट के माध्यम से सर्वे का काम चल रहा है। वैक्सीन लेने से जो लोग बच गए हैं उन्हें सर्वे के जरिये वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनकी कार्यकुशलता के कारण ही मुंगेर वैक्सीनेशन के कार्य में बिहार में बेहतर स्थान पर है।

जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने बताया कि वैक्सीनेशन के कार्य में जिला में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सभी स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को देश भर में कोरोना टीकाकरण का 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा होने के साथ ही मुंगेर में भी गुरुवार तक 9,01165 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें 2,16,997
लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *