आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले के अचुतापुरम के ब्रैंडिक्स इलाके में स्थित एक कंपनी के संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव से 121 लोग बीमार हो गए है
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीँ बीमार लोगों में संयंत्र में काम करने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है।गैस रिसाव के बाद कर्मचारी दहशत के कारण कंपनी परिसर छोड़कर भाग गए। वहीँ अनाकापल्ले पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल (APPCB) के अधिकारियों के आने और स्थिति का आकलन का इंतजार किया जा रहा है, ताकि गैस रिसाव व उत्पन्न हालात का आकलन किया जा सके। संयंत्र परिसर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। अनाकापल्ले के जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने बताया कि बीमार लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर मरीजों को घबराहट, सांस लेने में तकलीफ व उल्टी की शिकायत थी। आपको बता दे इस कंपनी में दो माह में दूसरी बार गैस रिसाव की सूचना मिली थी। कंपनी को जांच पूरी होने तक बंद कर दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले जून में राज्य के विशाखापत्तनम जिले के अचुतापुरम इलाके में एक लैब में गैस रिसाव के बाद लगभग 178 महिला कर्मचारी बीमार हो गईं थीं।