newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेश

17 Midday News | दोपहर की फटाफट खबरें | Headlines | Aaj Ki News | Corona Cases | Mobile News 24

1 किसी कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा पर कसा चीन सरकार का शिकंजा, मीडिया व्यवसाय बेचने का दिया आदेश

2 पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश में हो सकते हैं तीन समझौते। आपको बतादें की  कोरोना संकट के बाद मोदी २६ मार्च को पहली विदेश यात्रा पर बांग्लादेश जा रहे है.

3  महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन, बढ़ रही पाबंदियां; स्‍कूल और पार्क बंद। आज पीएम मोदी संग सभी मुख्यमंत्रियों के बैठक के बाद होगा लॉक डाउन पर बड़ा फैसला  

4 पिछले 24 घंटे मेंकोरोना के 28903 नए मामले सामने आए जबकि  17741 ठीक हुए  है। जो 13 दिसंबर के बाद सर्वाधिक है।

5 मुकेश अम्बानी Antilia मामले में : NIA जांच ने जब्त की मर्सिडीज से मिले ppe किट सहित कई अहम सुराग, सचिन वझे चलाते थे ये कार।

6 कांग्रेस की मुस्किले काम होने का नाम नहीं ले रही है दिल्ली में जी-23 के बाद अब  उत्तर प्रदेश कांग्रेस में जी-230 कोंग्रेसी नेताओं का बढ़ता जा रहा असंतोष,

7 ममता ने अपने सुरक्षा निदेशक को हटाने के फैसले को वापस लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री चोट लगाने को हमला बताने का किया था ढोंग जिसके बाद सुरक्षा निदेशक को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया था।

8 राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना सद्दाम हुसैन और गद्दाफी से करते हुए कहा- चुनाव वो भी करवाते थे, लेकिन वहां लोकतंत्र नहीं था। अब राहुल को कांग्रेस के नेता ही सुना रहे हैं खरी खोटी।

9 अगर आप टीचर बनना चाहते है तो केंद्रीय विद्यालय कानपुर में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए 22 मार्च से वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा लें।

10 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की सरकारी से निजी होने वाले बैंकों के कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार

११ यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया गाइडलाइन चार चरणों में जिलेवार तरीके से होंगे पंचायत चुनाव,

12 रालोसपा के कार्यकर्ताओं व् नेताओं ने  नाराजगी जताते हुए कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने -स्‍वार्थ के लिए बेच दी पार्टी।

13 आम आदमी पार्टी NCT Bill के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ  जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार पर साधा निशाना।

14 हरयाणा के मुख्यमंत्री से बदसलूकी मामले में विधायकों पर केस दर्ज करने को अकाली दल ने बताया असंवैधानिक, हरियाणा को दिलाई 2016 की याद।

15 पंजाब के किसान केंद्र सरकार के सीधे किसानों के कहते में पेमेंट के फैसले से हुए खुश, आढ़ती बेचैन बनाएंगे नई रणनीति।

16 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। कुंभ चारधाम यात्रा और कोरोना से निपटना चुनौतीपूर्ण है।

17 मध्यप्रदेश के लिए एनएचएम ने बनाई रणनीति , रोजाना  ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य |

18 राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच आज से शुरू हुआ खाटू श्याम बाबा का मेला, भक्तों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

19 विराट कोहली पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, कहा वर्ल्ड कप की तैयारी के नाम पर हो रहा है खिलवाड़

20 बॉलीवुड एक्टर Deepak Tijori का नेपोटिज्म को लेकर कहा  अब  ‘मुझे अपनी बेटी के लिए भी डर लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *