20 हजार मेहमानों ने देखा कॉन्सर्ट, कैटी पेरी समेत ये हस्तियां हुईं राज्याभिषेक में शामिल

Charles Coronation74 साल के प्रिंस चार्ल्स (King Charles) ताजपोशी के बाद आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के किंग बन गए हैं। ब्रिटेन में रविवार को किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों ने विंडसर कैसल में और दुनिया भर में लाखों लोगों ने स्टार-स्टडेड कॉन्सर्ट देखा।

 King Charles Coronation: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) की 74 साल की उम्र में शनिवार को ताजपोशी हुई, जिसके साथ ही प्रिंस चार्ल्स आधिकारिक तौर पर 15 देशों के किंग बन गए हैं। लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर ऐबे में हुए राजतिलक समारोह में दुनियाभर के करीब 2000 शाही मेहमान शामिल हुए

ब्रिटेन में रविवार को किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों ने विंडसर कैसल में और दुनिया भर में लाखों लोगों ने स्टार-स्टडेड कॉन्सर्ट देखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: amount in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-content/plugins/addthis-follow/backend/AddThisFollowButtonsHeaderTool.php on line 82
%d bloggers like this: