news

“सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के 20 विद्यार्थियों का “नोसिअल इंडिया लिमिटेड कंपनी में हुआ चयन”


गाजियाबाद स्थित,सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने 7 मई और 8th मई ,2021 को नोसिअल इंडिया लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। बी.टेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स , सिविल ), एमसीए के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया।

ड्राइव के अंत में 20 विद्यार्थियों को नोसिअल इंडिया लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को 4.20 लाख तक का वार्षिक पैकेज दिया गया।

सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में देश विदेश की जानी-मानी कंपनियां लगातार दस्तक दे रही हैं। कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ये कंपनियां छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही हैं। कंपनियों की कैंपस में दस्तक को देखकर छात्रों में भी जुनून देखने को मिला है। हाल ही में 50 से ज्यादा कंपनियों ने ग्रुप डिस्कशन, टेलीफोनिक, वर्चुअल इंटरव्यू तथा मौखिक परीक्षा के माध्यम छात्रों को रोजगार दिया है।
चयनित विद्यार्थियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स प्रशासन को देते हुए कहा कि सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने उनके कैरियर को एक नई राह प्रदान की है। यहां की शिक्षा पद्धति और वातावरण अद्वितीय है। शिक्षक छात्रों के साथ काफी परिश्रम करते हैं।

श्री महेंद्र अग्रवाल , अध्यक्ष सुंदरदीप समूह ने बताया इस साल प्लेसमेंट्स से सुंदरदीप ग्रुप के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों और फैकल्टीज में काफी उत्साह है। श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों के प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन पर खुशी व्यक्त की और साथ ही इसके पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया।

श्री अखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह ने बताया कि सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में लगभग सभी प्रोफेशनल कोर्सेज में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। जैसे कि बी.टेक , बी.आर्क, डिप्लोमा इंजीनियरिंग , एमसीए, बीसीए, एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएचएमसीटी, बीएससी(एचएचए), बी.फार्मा, डी.फार्मा , बी ए एलएलबी, एलएलबी, बीएड। और इन सभी कोर्सेज के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों का चयन बड़ी बड़ी कंपनियों में लगातार हो रहा हैं
श्री जमील अहमद , महानिदेशक सुंदरदीप समूह ने कहा कि कैंपस रिक्रूमेंट के लिए पहले से ही कई बड़ी कंपनियां छात्रों का सलेक्शन कर चुकी हैं, इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। सभी छात्र-छात्राओं को बेहतरीन पैकेज मिले हैं, लेकिन सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स का लक्ष्य प्रत्येक छात्र को रोजगार मुहैया कराना है।

प्रो अमित भारद्वाज , हेड -ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ने बताया कि अभी सिलसिला खत्म नहीं हुआ हैं अभी इसी क्रम में बहुत कंपनीज का ड्राइव होना बाकी हैं। आने वाले दिनों में लगभग 50 से ज्यादा कंपनी और आएंगी। मुझे विश्वास है कि सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ फिर कामयाबी के शिखर तक पहुंचेगा। प्रो अमित भारद्वाज ने कहा कि जब तक हम अपने हर विद्यार्थी का चयन नहीं करा लेते तब तक हमारा प्रयास इसी तरह जारी रहेगा।

श्री महेंद्र अग्रवाल , अध्यक्ष सुंदरदीप समूह, श्री अखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह, श्री जमील अहमद , महानिदेशक सुंदरदीप समूह, डॉ. यतेन्द्र चतुर्वेदी , निदेशक , सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, डॉ डीसी अग्रवाल- निदेशक ,सुंदरदीप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी , प्रो. राकेश सपरा- निदेशक सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर, डॉ शालिनी शर्मा, निदेशक सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज, प्रो. रजनीश शुक्ला, निदेशक- सुंदरदीप कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, डॉ. संजय सिंह , प्रिंसिपल सुंदरदीप कॉलेज ऑफ लॉ, डॉ अवधेश प्रताप सिंह, प्रिंसिपल सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, प्रो. संदीप कुमार , प्रिंसिपल ,सुरेशदीप पॉलिटेक्निक, प्रो. अमित भारद्वाज, प्रमुख (ट्रेनिंग & प्लेसमेंट),सुंदरदीप समूह के द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *