news

कोरोना के 21 मामले मिले, रहें सतर्क 

 धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले भीड़ भाड़ से बचें, सामाजिक दूरी का करें पालन

 भागलपुर, 16 दिसंबर

 जिले में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कुछ दिनों पहले तक जहां कोरोना मरीजों की संख्या एक अंकों तक सिमट गई थी, वह अब फिर से बढ़कर दो अंकों पर आ गई है. मंगलवार को जहां कोरोना के 19 मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को 21 मरीज मिले हैं. कुछ दिनों पहले तक कोरोना के 7, 8, 9 के संख्या में मरीज मिल रहे थे.  सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के 21 मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहना जरूरी है. टीका आने से पहले तक सतर्कता ही बचाव है. जिले का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत:  अभी तक जिले में 92 सौ से अधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं. इनमें से नौ हजार ठीक भी हुए हैं. जिले का रिकवरी रेट लगभग 98 प्रतिशत है. दरअसल, शुरुआत से ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सतर्क है. जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है. भागलपुर में अब तक चार लाख 80 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इन्हीं सब कारणों का नतीजा है कि जिले का रिकवरी रेट इतना बेहतर है.  3 दिन तक बुखार हो तो कोरोना जांच जरूर कराएं:  मायागंज अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर डॉ राजकमल चौधरी कहते हैं कि ऐसे मौसम में वायरल के मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन अगर फिर भी 3 दिनों तक बुखार आए तो कोरोना की जांच जरूर करा लें. सही समय पर बीमारी का पता चल जाने से जल्दी इलाज शुरू हो जाएगा और आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन: डॉक्टर राजकमल चौधरी कहते हैं कि अभी कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. अब टीका आने ही वाला है, लेकिन जब तक आ नहीं जाता है तब तक सावधानी को ही दवा समझनी चाहिए. इसलिए लोग भीड़-भाड़ में जाने से बचें और घर से निकलते वक्त मास्क लगाएं. कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल: • व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की  दूरी बनाए रखें.• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें • किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें • बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *