news

25 Aug आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, aaj tak News, Bihar cbi, nuj, PM modi, up bjp bhupendra,

पीएम मोदी आज  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के  सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जहाँ  दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 25-26 अगस्त को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में हो रहा है.

पीएम मोदी  आज  शाम स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में हिस्सा लेने वाले छात्रों से वर्चुअल बातचीत करेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल की दूसरी गारंटी हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलने वाली हैं। इस गारंटी को देने के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज ऊना आ रहे हैं।

हरियाणा बोर्ड क्लास दसवीं के सर्टिफिकेट आज  जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट ये सर्टिफिकेट स्कूल हेड डीईओ ऑफिस से कलेक्ट कर सकते हैं.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय  आज डीपीसीसी, पर्यावरण, वन, विकास एवं कृषि विभाग के साथ बैठक  करेंगे जहाँ इसी बैठक में ठंड के दिनों में प्रदूषण की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए प्लान तैयार प्लान तैयार किया जायेगा

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव 2 सितंबर को होंगे जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज  से शुरू होगी। आपको बता दे  सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रशासकों की समिति को बर्खास्त करते हुए एआईएफएफ चुनाव एक सप्ताह के लिये बढ़ाने का आदेश दिया था ।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) आज  सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव कोर्सेज के नतीजे जारी करेगा. उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

झारखंड के लोहरदगा में आज जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव होगा , जिसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है।

पंजाब के होशियारपुर में आज  से  नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा ,  जहाँ इस पखवाड़े के दौरान सेहत विभाग की मदद से इलाके में जागरूकता का संचार किया जाएगा।

राजस्थान के दौसा में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर शहर में काेचिंग, लाइब्रेरी व हॉस्टल आज  से 28 अगस्त तक बंद रहेंगे।

हिमाचलप्रदेश के संयुक्त किसान मंच  अपनी मांगों को  लेकर आज से अदानी  स्टोरों के बाहर प्रदर्शन करेगी । संयुक्त किसान मंच के प्रतिनिधियों ने  मांग की है कि अदानी व अन्य कंपनियों ने कमेटी की बैठक से पहले सेब खरीद के दाम तय कर दिए है, जो कि सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना है। वहीं, जो कंपनियां इस बैठक से नदारद रहीं इस लिए उनके खिलाफ सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।

आज  से इंदौर-नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी जहाँ यह न आज  से प्रत्‍येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्‍ली से शाम 07:15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06:45 इंदौर पहुंचेगी।

शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा, आरईईटी 2022 आपत्ति विंडो
आज बंद हो जाएगी ऐसे में  जिन उम्मीदवारों ने आरईईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आज  दोपहर 12 बजे तक अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं।

यूपी के मंत्री समूह का आज प्रयागराज दौरा होगा जहाँ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर, गोशाला, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण  करेंगे और  ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगे।

बिहार के आरजेडी विधायक अवध बिहार चौधरी आज  करेंगे स्पीकर पद के लिए नामांकन, 26 को होगा चुनाव

उत्तराखंड के मालदेवता के सरखेत में बदल फटने के बाद मकान के नीचे दबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब भी तीन लोगों की तलाश जारी है।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में अतिवृष्‍टि से उपजे हालात के बारे में पीएम मोदी को अवगत कराते हुए आर्मी एनडीआरएफ की मदद के लिए आभार जताया  साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों  की जानकारी से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

जम्मू पुलिस ने कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट मियां क्यूम समेत कश्मीर के तीन वरिष्ठ वकीलों के घरों में तलाशी ली। यह तलाशी दो वर्ष पूर्व हुई मानवाधिकार एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या के सिलसिले में ली गई ।

बंगाल में मवेशी तस्करी मामले  में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया गया है  अब  सात अक्टूबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

महाराष्ट्र के मालेगांव बम विस्‍फोट मामले में हुई सुनवाई के दौरान एक और गवाह अपने बयान से पलट गया वहीँ  इस मामले में अब तक 24 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं।

गुजरात के सूरत में पहली बार विराजमान होंगे 25 फुट ऊंचे गणपति बप्पा,  जो 90 हजार की लागत से बन रही है

राजस्थान में भारी बारिश, से आयी बाढ़ से हर तरफ तबाही, मची है जहाँ 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट, घोषित किया गया है

सीताराम सम्भल में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते एक दरोगा एक कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामला थाना रजपुरा की डीएसएम पुलिस चौकी का है

सुलतानपुर। थानाक्षेत्र धनपतगंज के  शंकरगढ़ मार्ग  जर्जर हो  गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जहां  हल्की सी बरसात होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आम जनमानस  आने जाने मे परेशानियो का सामना करना पड रहा है पर अधिकारियो की नजरो से सब आल इज वेल ।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अन्ना जानवरों के लिए लाखों करोड़ों रुपए लगाकर गांव- गांव शहरों में गौशालाओं का निर्माण करवाया और उनकी भोजन पानी का भी बंदोबस्त करवाया, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गाय गौशाला के बजाय खेतों और सड़कों पर घूमते नजर आते है जहां गांव के किसानों ने अन्ना जानवरों से परेशान होकर योगी जी से मदद की गुहार लगाई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: