देश में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना के मरीज, बिते एक दिन में 67,376 कोरोना मरीज हुए ठीक
चीन के वुहान शहर से फैले खतरनाक कोरोना वायरस यानि कोविड-19 ने पूरी दुनिया में इस समय हाहाकार मचा रखा है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे है. भारत में अब तक कोरोना के 38 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 83,883 नए मामले सामने आए है. हालांकि कोरोन के बढ़ते मामले के बीच राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है और कोरोना रिकवरी रेट में लगातार सुधार का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 3rd September 2020
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत में जांच में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में 11,70,000 से ज्यादा जांचें की गईं. साथ ही उन्होने बताया कि इसके साथ ही देश में बीते एक दिन में 68,584 लोग ठीक हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. उन्होने जानकारी दी कि भारत में कोविड-19 के अब तक 29 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके है जो कि कोरोना के एक्टिव मामलों की तुलना में 3.5 गुना है. आपको बता दे कि भारत में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे है और देश में कोरोना रिकवरी रेट 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई है जो कोरोना के बढ़ते मामलें की बीच राहत भरी खबर है. वहीं भारत में अब तक कोरोना के कारण 67,376 लोगों की जान जा चुकी है.