नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अफवाहों पर दी तीखी प्रतिक्रिया, Mobile news 24
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अफवाहों पर दी तीखी प्रतिक्रिया, Mobile news 24
गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, बजरंगी भाईजान, सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज और फिल्मों से लोगों को दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने आगामी प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाले हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, बीते दिनों अभिनेता ने अपने एक बयान में कहा था कि वो ओटीटी पर और शो नहीं लाएगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि ओटीटी अब डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है, लेकिन अब अफवाहें हैं कि एक्टर के पास आठ फिल्में हैं, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी खरीदार नहीं मिल रहा है।
अब अभिनेता ने इन अफवाहें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मेरी फिल्में अभी बनकर तैयार नहीं हुई हैं, पता नहीं ये अफवाहें कहां से आ गईं। आपको मेरी कोई भी फिल्म के बारे में बात कर लो सभी पर अभी काम चल रहा है। हड्डी का अभी शूटिंग फेज में है और इससे पहले मैंने अफवाह की शूटिंग पूरी की है, जो अभी पोस्ट-प्रोडक्शन दौर में है। अफवाह के काम को हम भले ही कितनी भी तेजी से क्यों न करने, पर इसको खत्म होने में अभी छह-सात महीने या एक साल लग सकता है।