news

हिमाचल से चक्की दरिया के रास्ते पंजाब में पहुचाया जा रहा नशीली शराब , Mobile news 24

नही थम रहा पंजाब में नशे का छठा दरिया / हिमाचल से चक्की दरिया के रास्ते पंजाब में पहुचाया जा रहा नशा / कच्ची शराब लाहन सहित चिट्टा व अन्य नशे आ रहे पंजाब में / पुलिस छापेमारी के कर रही दावे
आ/र—— पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद पंजाब में नशे का छठा दरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला पठानकोट में नशा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए अनूठा रास्ता अख्तियार किया गया है पठानकोट से सटे हिमाचल प्रदेश ओर पंजाब के बीच एक दरिया बहता है जिस का नाम है चक्की दरिया नशा तस्करों द्वारा इस दरिया में रस्सी डाल लाहन शराब लाहन, चिट्टा, भुक्की सहित अन्य नशे पंजाब में पहुचाये जा रहा है ओर इन नशों की वजह से अब तक सैंकड़ो मौतें हो चुकी है लेकिन इस कारोबार को रोकने वाला कोई नही।
व/ओ——-इस सबंधी जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले लंबे अरसे से जहां नशा तस्करी का काम चल रहा है हिमाचल की तरफ से चिट्टा, कच्ची शराब लाहन, भुक्की एवम अन्य नशे दरिया में रस्सी डाल टोकरी के जरिये पहुचाये जा रहे है लेकिन प्रशासन आंख मूंद कर बैठ है।
बाइट——सुदेश (स्थानीय लोग)
व/ओ——इस सबंधी जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो वो अपनी थपथपाते नज़र आते उन्होंने कहा कि ये मामला उनके ध्यान है और समय समय पर पेट्रोलिंग टीमो द्वारा वहां दविश दी जाती है और जो लोग संलिप्त होते है उन पर कारवाई की जाती है लेकिन अगर बात करे मौके की तो तस्वीरें कुछ और ही व्या करती नज़र आती है।
बाइट——–नवदीप शर्मा (थाना प्रभारी डिवीजन नंबर 02)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *