जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक हुई आयोजित। mobile news 24
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन/राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 65770 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 64513 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 1247 लंबित सन्दर्भ व 10 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर प्रकरणों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण निर्गत करने तथा एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अंजुम कहकशाॅ, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेन्द्र श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।