news

चरखारी नगर पालिका सफाई कर्मियों को विगत कई महीनों से वेतन की जगह दिया जा रहा कोरा आश्वासन, परेशान सफाई कर्मियों द्वारा किया गया काम बंद, Mobile news 24

चरखारी नगर पालिका सफाई कर्मियों को विगत कई महीनों से वेतन की जगह दिया जा रहा कोरा आश्वासन, परेशान सफाई कर्मियों द्वारा किया गया काम बंद, Mobile news 24

 

वेतन ना मिलने से वह भूखमरी की कगार पर आ गए हैं

बताते चलें कि चरखारी नगर पालिका सफाई कर्मियों को विगत 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है जिससे सफाई कर्मियों को जीवन यापन में समस्या आ रही है, सफाई कर्मियों द्वारा बताया गया की वेतन ना मिलने से वह भूखमरी की कगार पर आ गए हैं और अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, सफाई कर्मियों द्वारा बताया गया कि अपनी समस्या से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के बाद उन्हें वेतन नहीं मिला, वेतन मिलने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है,

 

वेतन न मिलने से परेशान सफाई कर्मियों

वेतन न मिलने से परेशान सफाई कर्मियों द्वारा कई बार सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया गया और वेतन दिलाने का निवेदन भी किया गया हर बार अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों को शीघ्र वेतन दिलाने का पूरा आश्वासन दिया जाता रहा विगत 5 दिन पूर्व भी सफाई कर्मियों द्वारा तहसील चरखारी पहुंचकर एसडीएम चरखारी से वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था और कहा गया था कि यदि 5 दिन में उन्हें वेतन नहीं दिया जाता तो सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने पर मजबूर हो जाएंगे,

समस्या का कब तक समाधान होता है

सफाई कर्मियों द्वारा वेतन दिलाए जाने के लिए एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर से भी गुहार लगाई गई है, इसके बावजूद, अभी तक सफाई कर्मियों की वेतन की समस्या का समाधान नहीं हो सका है जिससे सफाई कर्मियों ने वेतन न मिलने से परेशान होकर आज सुबह 8:00 बजे नगर पालिका में बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सफाई कार्य बंद कर दिया गया है, सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं तब तक काम नहीं, सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिल जाता तब तक वह काम नहीं करेंगे, अब देखने वाली बात है कि सफाई कर्मियों की वेतन की समस्या का कब तक समाधान होता है ????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *