19 वर्षीय खुशी पठानिया जिसको बेस्ट वूमेन अग्निवीर घोषित किए जाने के बाद फर्स्ट पासिंग आउट परेड में जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी अवार्ड से नवाजा गया है l Mobile news 24
19 वर्षीय खुशी पठानिया ने बड़ाई पठानकोट की शान/बेस्ट वूमेन नेवी अग्निवीर की गई घोषित/फर्स्ट पासिंग आउट परेड में जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी अवार्ड मिला/परिवार में खुशी की लहर
एंकर—- अगर मन दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान हर मुकाम पूरा कर लेता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिला पठानकोट में जहां पर गांव त्रेटी की 19 वर्षीय खुशी पठानिया जिसको बेस्ट वूमेन अग्निवीर घोषित किए जाने के बाद फर्स्ट पासिंग आउट परेड में जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी अवार्ड से नवाजा गया है। खुशी पठानिया की करीब 4 महीने पहले की इंडियन नेवी में बतौर एसएसआर सिलेक्शन हुई थी।जिसके बाद अपनी कड़ी मेहनत के बाद खुशी पठनीया फर्स्ट पासिंग आउट परेड में जनरल बिपिन रावत ट्राफी अवार्ड हासिल कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है जिस से परिवार व इलाके में खुशी की लहर है
व/ओ– एक साधारण परिवार में जन्मी खुशी पठानिया बचपन से ही बड़ी होनहार छात्रा रही है। खुशी के दादा सुभाष पठानिया ने इसका सारा क्रेडिट पिता संतोख सिंह पठानिया एवं माता शारदा देवी को दिया है। उनका कहना है कि खुशी पठानिया ने अपने परिवार के साथ इलाके का नाम भी रोशन किया है।
बाईट—खुशी के दादा
व/ओ—खुशी पठानिया की नेवी में सलेक्शन होने के बाद परिवार में जश्न का माहौल है, दूर दूर से लोग खुशी के परिजनों को बधाई देने के लिये पहुंच रहे है, वही आज पँजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू परिवार को वधाई देने के लिये पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पूरे पँजाब के लिये गर्व की बात है, हमारे छोटे से गांव त्रेहटी के किसान परिवार की यह बेटी नेवी में सिलेक्ट हुई है, इतना ही नही इस बेटी ने 3 हजार से अधिक केडिड्स को पछाड़ते हुए पहले नम्बर पर आई है। उसे जरनल विपिन रावत ट्राफी से सम्मानित किया गया है। हमारी शुभकामनाएं खुशी और उसके परिवार के साथ है।