अलावे जिला समिति सहरसा की मासिक बैठक आयोजित की गई और एकल प्लास्टिक उपयोग के संबंध में भी बैठक की गई
अध्यक्षता मेें उनके कार्यालय वेश्म में जिला गंगा समिति सहरसा की मासिक बैठक आयोजित की गई। इसके अलावे जिला पर्यावरण समिति एवं जिला स्तरीय टास्क बल,एकल प्लास्टिक उपयोग के संबंध में भी बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर, कार्यापालक अभियंता भवन प्रमंडल सहरसा,कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध प्रमंडल सहरसा,कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सहरसा,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहरसा,डा॰ अभय कुमार सहायक प्रध्यापक,रमेश झा महिला महाविद्यालय,सहरसा उपस्थित थे। वन प्रमंडल पदाधिकारी सहरसा -सह-सदस्य सचिव,जिला गंगा समिति द्वारा बताया गया कि सभी हितकारी विभागों के समन्वय से एकीकृत योजनाओं के सुत्रण एवं उनके प्रभावकारी कार्यान्वयन से ही गंगा नदी की सहायक नदी कोशी को संरक्षित तथा प्रदुषण मुक्त करने हेतु कारवाई की जा सकती है। बताया गया कि प्रबंधन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन दोनों निकायों के द्वारा किया जा रहा है। तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमंेट प्लेन) नगर निगम सहरसा में बुडको के द्वारा बनकर तैयार है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता को भी बुलाया जाय। वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि विभिन्न अविरल धारों का सीमांकन कर दिये जाने के पश्चात उपलब्ध भूमि पर वृक्षारोपण की योजना ली जा सकती है,जिससे भुस्खलन तथा धार के निरंतर प्रवाह पर सकारात्मक असर पर सकेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि कोशी नदी के समीपवर्ती गाँवों में गा्रमीणों के लिए वर्मी कम्पोस्ट युनिट स्थापित करने तथा वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु जागृत कर कोशी नदी को रसायनिक खाद के कारण होने वाले प्रदुषण को कम से कम किया जा सकता है। वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि नदियों में प्रदुषण से होने वाले खतरों से संबंधित होर्डिग लगाकर भी जन जागरण फैलाया जा सकता है,जिससे नदी के होने वाले प्रदुषण को कम से कम किया जा सकता है। इसी प्रकार जिला पर्यावरण समिति की बैठक को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी -सह-सदस्य सचिव के द्वारा बताया गया कि आरएसपी ग्रीन डेभलपमेंट और लैबोट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक जिलों के लिए अलग-अलग जिला योजना तैयार किया गया है उसकी एक-एक काॅपी सभी सदस्यों को उपलब्ध करायेी गई। निर्देश दिया गया कि इस योजना की काॅपी को सभी लोग अच्छे से पढ़ ले ताकि अगली बैठक में आपका मन्तव्य लिया जा सके। साथ पर्यावरण के मददेनजर जिला में गाडियों से होनेवाले प्रदुषण के लिए गाड़ी की जाँच लगातार कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे ईट भटठे से होनेवाले प्रदुषण की जाँच का निर्देश दिया गया। इसके अलावे एकल प्लास्टिक उपयोग के निराकरण हेतु दोनों नगर निकायों को बड़े-बड़े दुकानदारों हौलसेेलरों पर लगातार छापामारी कर एकल प्लास्टिक के व्यवहार में रोक लगायेें एवं फाइन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।