मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक आज
कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है जहां पिछले 24 घंटे में 49 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मामलों की संख्या 14 लाख के पार कर गई है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी बात ये है कि देश में कोरोना के 9 लाख से अधिक मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके है. देश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट अब 64 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें |Mid day News|27th july 2020
इसी बीच पीएम नरेंन्द्र मोदी आज कोरोना महामारी के मद्देनजर हालातों का जायजा लेने और वर्तमान में विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति से लेकर अनलॉक 3 पर चर्चा होने की संभावना है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे है और केंद्र सरकार ने हालात पर नजरें बनाई हुई है.